LPG Cylinder Price: देश में महंगाई को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. ऐसे में झारखंड में एलपीजी के दामों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं आलम ये है कि हजारीबाग, रामगढ़ और कोडरमा इलाके के लोग झारखंड में सबसे महंगा घरेलू गैस सिलेंडर खरीद रहे हैं. एक मई है और हर महीने की तरह इस महीने भी एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में संशोधन हुआ है. बता दें कि एलपीजी सिलेंडर के नए रेट के अनुसार 171.50 रुपये की कमी गई है, लेकिन फिर भी इन इलाके के लोगों को राहत नहीं मिली है.


यहां के लोग कितने में ले रहें हैं सिलेंडर?
हजारीबाग, रामगढ़ और कोडरमा इलाके के लोग सबसे मंहगा रसोईं गैस सिलेंडर 1,162 रुपये में ले रहे हैं. जबकि राजधानी रांची में रसोईं गैस सिलेंडर का दाम 1160.50 रुपये ही है. इसी के साथ सबसे सस्ता रसोईं गैस सिलेंडर पूर्वी सिंहभूमि में 1142.59 और सराय खरसांवा में 1,143 रुपये में मिल रहा है. हालांकि, आपको बता दें कि एलपीजी सिलेंडर के दाम में कमी सिर्फ कॉमर्शियल सिलेंडर में की गयी है. वहीं 14.2 किलो वाले घरेलू रसोई गैस की कीमतें अभी भी अप्रैल 2023 में गैस की कीमतों के समान बनी हुई हैं. तेल कंपनियों की ओर से घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं किया गया है.


पिछले महीने भी हुए थे दाम कम
कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम हर महीने बदलते रहते हैं. अप्रैल में कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में कमी हुई थी. 1 अप्रैल को इसके दाम 92 रुपये घटे थे. हालांकि उससे पहले एक मार्च 2023 को कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में 350 रुपये बढ़ा दिए थे. वहीं एक साल पहले एक मई 2022 को एलपीजी कॉमर्शियल यूज सिलेंडर के दाम दिल्ली में 2355.50 रुपये पहुंच गया था और आज घटकर ये 1856.50 रुपये पर पहुंच चुका है. इसका मतलब है कि दिल्ली में 499 रुपये की कमी आई है. 



यह भी पढ़ें: Delhi Pollution: सीएम केजरीवाल ने किया 14 प्वाइंट प्लान का एलान, कहा- 'इस समस्या से पार पाने के लिए लगाएंगे 52 लाख पौधे'