Maharashtra और Jharkhand के मुख्यमंत्रियों के इस एक फैसले से वापस लौटी सरकार?
Maharashtra और Jharkhand के चुनाव के नतीजों के रुझानों में दोनों ही राज्यो में पुरानी सरकार लौटती दिख रही है. इसके पीछे दोनों ही राज्यों के मुख्यमंत्रियों के एक फैसले को बड़ी वजह माना जा रहा है.
Maharashtra और Jharkhand के विधानसभा चुनाव के नतीजों के रुझानों में पुरानी सरकार लौटती दिख रही है. महाराष्ट्र में जहां बीजेपी नीत महायुति आगे है तो वहीं झारखंड में कांग्रेस नीत INDIA अलायंस आगे है. दोनों ही राज्यों में सरकारों के वापस लौटने के पीछे बड़ी वजह मुख्यमंत्रियों के एक फैसले को माना जा रहा है.
दरअसल महाराष्ट्र में सीएम एकनाथ शिंदे ने लाडकी बहीण योजना का ऐलान किया था. महाराष्ट्र सरकार ने 28 जून 2024 को राज्य में महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता, उनके स्वास्थ्य और पोषण में सुधार और परिवार में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को मजबूत करने के लिए महाराष्ट्र राज्य की "मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन" योजना शुरू करने को मंजूरी दी थी. इस योजना के माध्यम से, महाराष्ट्र में 21 से 65 वर्ष की आयु वर्ग की पात्र महिलाओं को रु. 1,500/- का वित्तीय लाभ डीबीटी द्वारा प्रदान किया जाना था.
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों को लेकर बाबूलाल मरांडी का बड़ा दावा, 'इस बार 51 से...'
वहीं झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन ने मैया सम्मान योजना शुरू की थी. झारखंड मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना अंत्योदय श्रेणी की महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करती है. इस योजना के तहत महिलाओं को सालाना 12,000 रुपये की राशि मिलती है, जिसमें से हर महीने 1,000 रुपये का भुगतान किया जाता है. सरकार का उद्देश्य इस पहल के माध्यम से आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों की महिलाओं की सहायता करना है.
माना जा रहा है कि दोनों ही राज्यों में महिला मतदाताओं ने अपनी-अपनी राज्य सरकार के योजना को बेहतर माना और ऐसे में उनके पक्ष में मतदान किया.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: महायुति 204 सीट पर आगे, एमवीए 47 पर
महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ भाजपा नीत गठबंधन महायुति सत्ता बरकरार रखने में कामयाब होती प्रतीत हो रही है और निर्वाचन आयोग के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार वह 288 विधानसभा सीट में से 204 पर आगे है. शुरुआती रुझानों के अनुसार, विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) के उम्मीदवार महज 47 सीट पर आगे हैं.
झारखंड में क्या है स्थिति?
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझान के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 40 सीट और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) 37 सीट पर आगे है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी गई है. मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई. निर्वाचन आयोग ने अपनी वेबसाइट पर रुझान जारी किए हैं, जिसके अनुसार सुबह 9.45 बजे तक विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ 19 सीट पर, राजग 13 सीट पर, एक-एक सीट पर निर्दलीय और जेकेएलएम आगे हैं.