Mahatma Gandhi Birthday: सीएम हेमंत सोरेन ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि, बोले- 'आज के इस युग में...'
Gandhi Jayanti 2023: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने महात्मा गांधी के जन्मदिन पर मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका में पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि आज देश के लिए ऐतिहासिक दिन है.
Happy Gandhi Jayanti 2023: पूरा देश आज (02 अक्टूबर) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के जन्मदिन को मना रहा है. देश को आजादी दिलाने में महात्मा गांधी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. देश की सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसी कड़ी में झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने भी महात्मा गांधी श्रद्धांजलि दी. रांची (Ranchi) के मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका में सीएम सोरेन महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम सोरेन ने कहा कि आज देश के लिए ऐतिहासिक दिन है.
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, "अब तक लोगों ने किसी न किसी तरह से महात्मा गांधी की सोच को स्थापित करने का काम किया है. लेकिन सिर्फ 2 अक्टूबर ही नहीं, हमें हर दिन को सफल बनाने के लिए काम करने की जरूरत है." उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्मदिन मनाने के लिए लोग गली-मोहल्ले और चौक-चौराहे पर एकत्रित हो रहे हैं. कहीं न कहीं महात्मा गांधी का जो मार्गदर्शन था, जो उनकी सोच थी, स्वच्छ मन, स्वच्छ सोच, स्वच्छ समाज की परिकल्पना, आज उनको याद करने की आवश्यकता इसलिए पड़ती है कि उनके सोच और विचार हैं, आज के दिन भी थोड़े अधूरे से दिखते हैं.
#WATCH | Jharkhand CM Hemant Soren says, "Today is a historic day for the country... Till now, in some way, people have worked to establish the thinking of Mahatma Gandhi. But not just October 2, we need to work to make every day October 2 for us..." pic.twitter.com/uTZhC1HEjS
— ANI (@ANI) October 2, 2023 [/tw]
‘बिना हिंसा के बापू ने दुनियाभर में पहचान बनाई’
सीएम सोरेन ने कहा, "हमें लगता जब तक महात्मा गांधी के अनुसरण को हम अपने साथ नहीं रखेंगे तो जो उनका सपना था, उसे साकार करने में कई कठिनाईंयां आएंगी. बिना हिंसा के जिस तरीके से महात्मा गांधी ने दुनिया में पहचान बनाई वो विरल है. उन्हें नहीं लगता कि आज के इस युग में इस तरह की विलक्षण ताकत को अपने ऊपर स्थापित लोग कर पाए, इसलिए जिस तरीके से कल और आज लोगों ने महात्मा गांधी की सोच को स्थापित करने के लिए अलग-अलग काम किए हैं. उस तरह से सिर्फ 2 अक्टूबर ही नहीं, हमें हर दिन को सफल बनाने के लिए काम करने की जरूरत है."
यह भी पढ़ें: Jharkhand: झारखंड में NCP के इकलौते विधायक कमलेश सिंह पर चलेगा दलबदल का केस, जानें- पूरा मामला