MS Dhoni Fan: 1436 KM पैदल चलकर धोनी से मिलने रांची पहुंचा 'जबरा' फैन...और फिर ये हुआ
महेद्र सिंह धोनी का एक ऐसा फैन भी है जो उनसे मिलने के लिए हरियाणा (Haryana) से 1436 किलोमीटर पैदल चलकर रांची (Ranchi) पहुच गया. फैन ने धोनी से मिलने के बाद कहा कि 'मेरा जीवन धन्य हो गया.'
MS Dhoni Fan Ajay Gill: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के करोड़ों फैंस हैं. भारत ही नहीं पूरी दुनिया में उनके चाहने वालों की कमी नहीं है. धोनी का एक ऐसा फैन भी है जो उनसे मिलने के लिए हरियाणा (Haryana) से 1436 किलोमीटर पैदल चलकर रांची (Ranchi) पहुच गया. फैन हरियाणा से पैदल चलकर जब रांची पहुंचा तो माही ने उसे गले लगा लिया. धोनी के इस जबरा फैन का नाम अजय गिल (Ajay Gill) है. हरियाणा के जलान खेड़ा निवासी 18 साल के अजय गिल महेंद्र सिंह धोनी से मिलने के लिए पैदल रांची पहुंचे थे. 18 दिन की यात्रा के बाद जब अजय की मुलाकात धोनी से हुई तो उसने कहा कि - 'मेरा जीवन धन्य हो गया.'
माही ने फैन को दिया ऑटोग्राफ
मुलाकात के बाद अजय को फ्लाइट से वापस हरियाणा भेजने की व्यवस्था खुद माही ने की. हरियाणा से रांची पहुंचे अजय गिल से माही ने ना केवल मुलाकात की बल्कि उसे अपने फॉर्म हाउस के अंदर भी बुलाया. गले लगाया और साथ में सेल्फी भी खिंचवाई. ऑटोग्राफ दिया साथ ही धोनी ने अजय के रहने की व्यवस्था भी अपने फार्म हाउस में ही की थी.
क्रिकेट में बनाना है करियर
अजय ने बताया कि वो 12वीं पास कर चुके हैं. फिलहाल, अपने शहर में हेयरकटिंग का काम करते हैं और क्रिकेट खेलते हैं. अजय गिल का कहना है कि वो क्रिकेट में अपना करियर बनाना चाहते हैं. अजय ने बताया कि 'जबसे महेंद्र सिंह धोनी ने संन्यास लिया, उन्होंने क्रिकेट खेलना बंद कर दिया था. लेकिन, अब उनका आशीर्वाद लेकर एक बार फिर से खेल पर फोकस करूंगा.'
सहारनपुर के रवीद्र सैनी ने बेच दी थी दुकान
बता दें कि, हरियाणा के अजय गिल की तरह जुलाई 2019 में यूपी के सहारनपुर के रवीद्र सैनी अपनी दुकान बेचकर धोनी से मिलने रांची पहुंच गए थे. मुलाकात के बाद धोनी ने उनकी भावनाओं का सम्मान किया और उन्हें अपने घर में गार्ड की नौकरी पर रख लिया था.
ये भी पढ़ें: