Hemant Soren Bail: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले के मामले में शुक्रवार को हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है. जिसको लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा से सांसद महुआ माजी की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन झारखंड में बहुत लोकप्रिय नेता हैं. लोकसभा चुनाव में उनकी अनुपस्थिति के बावजूद जनता ने हमारा समर्थन किया. जेल से उनकी रिहाई के बाद काफी उत्साह है. 


‘बीजेपी की वोट बटोरने की कोशिश विफल रही’
सांसद महुआ माजी ने आगे कहा कि 2014 में जब झारखंड में बीजेपी की सरकार थी, तब केवल हेमंत सोरेन ने बदलाव यात्रा, संघर्ष यात्रा की और विपरीत हवा के बावजूद झारखंड में सरकार बनाई. लोकसभा चुनावों में हमारे लोकप्रिय नेता हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करके बीजेपी ने वोट बटोरने की कोशिश की जो विफल रही. 400 पार का नारा लगाने वाली बीजेपी मात्र कुछ सीटों में सिमट गई. झारखंड की जनता जानता है कि कौन काम कर रहा है और कौन सिर्फ धर्म के नाम पर लोगों को लड़ा रहा है. 



‘धर्म के नाम पर अब राजनीति नहीं हो सकती’
महुआ माजी ने कहा अयोध्या में जो कुछ भी हुआ उससे सबक लेना चाहिए कि धर्म के नाम पर अब राजनीति नहीं हो सकती, ये गुमराह करने की राजनीति करने की बजाय विकास की राजनीति किजिए. हेमंत सोरेन ने अपने कार्यकाल में जनता के लिए तरह-तरह की योजनाएं लान्च की. गुरूजी क्रेडिट कार्ड, फूलो झानो आशीर्वाद योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी योजना, सरकार आपके द्वार योजना इन तमाम चीजों से लोगों का जो दिल जीता उससे अब उनके (हेमंत सोरेन) के आने से बहुत फर्क पड़ेगा.


रांची में लगाए गए बड़े-बड़े पोस्टर
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की रिहाई को लेकर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. रांची में जगह-जगह पोस्टर लगाए गए है. पोस्टर में लिखा गया है कि साजिशों के खेल का हुआ अंत आ गया अपना हेमंत.  


यह भी पढ़ें: Hemant Soren News: 'साजिशों के खेल का अंत...', हेमंत सोरेन के रिहा होने पर रांची में लगे पोस्टर की चर्चा तेज