Maiya Samman Yojana Latest News: झारखंड में 'मंईयां सम्मान योजना' के लाभार्थियों को 28 दिसंबर से 2,500 रुपये की बढ़ी हुई वित्तीय सहायता मिलनी शुरू हो जाएगी. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. यह धनराशि रांची के नामकुम में एक कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों के खातों में भेजी जाएगी, जिसमें राज्य भर से हजारों महिलाओं के शामिल होने की उम्मीद है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को सुचारू क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. अगस्त में शुरू की गई इस योजना के तहत 18-50 वर्ष की आयु की महिलाओं को शुरू में 1,000 रुपये दिए गए, जिससे करीब 55 लाख महिलाओं को लाभ मिला. राज्य सरकार ने चुनाव के दौरान किये गए वादे को पूरा करते हुए दिसंबर में इस राशि को बढ़ाकर 2,500 रुपये करने का वादा किया था.
महिलाओं के अब 12 हजार के बदले 30 हजार रुपये मिलेंगे सालाना
इस तरह से महिलाओं को सालाना 12 हजार रुपये के बदले 30 हजार दिए जाएंगे. इस बढ़ोतरी की वजह से राज्य सरकार को इस योजना में लगभग नौ हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च करना पड़ेगा. योजना का उद्देश्य महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण के स्तर में सुधार करना और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है.
कैसे चेक करें स्टेटस?
- बता दें कि मंईयां सम्मान योजना का स्टेटस चेक करने लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसके बाद मेन से लॉगिन पर आपको क्लिक करना होगा. फिर लॉगिन आईडी और पासवर्ड से पोर्टल में लॉगिन करना होगा.
- फिर स्टेटस चेक के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद अपना लाभार्थी क्रमांक संख्या/मोबाइल नंबर या आधार नंबर दर्ज करना होगा.
- आपके रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करना होगा. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपका स्टेटस दिख जाएगा.
ये भी पढ़ें- झारखंड में 2021 से 2023 के बीच वन क्षेत्र में हुई कितनी बढ़ोतरी? रिपोर्ट में हुआ खुलासा