झारखंड में अब महिलाओं के खाते में आएंगे सालाना 30 हजार रुपये, जानें क्या है ये योजना?
Jharkhand Maiya Samman Yojana: झारखंड कैबिनेट ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि 1000 हजार रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिए. कैबिनेट में 30 प्रस्तावों पर मुहर लगाई है.
Jharkhand Assembly Election 2024: मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की पांचवी किस्त को लेकर नया अपडेट सामने आया है. सीएम हेमंत सोरेन ने एक्स पर पोस्ट कर इसको लेकर जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि दिसंबर की पांचवी किस्त से 53 लाख से अधिक माताओं-बहनों को 2,500 तक का उपहार, दिसंबर से हर बहना को हर साल 30 हजार रुपये दिए जाएंगे. मंईयां सम्मान योजना झारखण्ड की लाखों मईयां के मान, सम्मान और स्वाभिमान की योजना है.
बता दें कि सोमवार को झारखंड कैबिनेट की बैठक हुई थी. जिसमें सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में 30 प्रस्तावों पर मुहर लगी. कैबिनेट ने झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि 1 हजार रुपये से बढ़ाकर 2500 हजार रुपये करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इस साल दिसंबर से महिलाओं के खातों में बढ़ी हुई राशि भेजी जाएगी. इस योजना के तहत सरकार अब साल महिलाओं को 30 हजार रुपये देगी.
आधी आबादी को बड़ा तोहफा
झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले हेमंत सोरेन सरकार ने आधी आबादी को बड़ा तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि ढाई गुणा बढ़ा दी गई है. बता दें कि प्रदेश में 18 से 49 साल की हर महिला को झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ दिया जा रहा है. अब हेमंत सोरेन सरकार ने करीब 50 लाख महिलाओं को बड़ी सौगात दी है. मंईयां सम्मान योजना के तहत पहले एक हजार रुपये की राशि दी जाती थी उसे बढ़ाकर अब 2500 रुपये कर दिया गया. ये बढ़ी हुई राशि दिसंबर से महिलाओं को मिलने लग जाएगी.
एक तरफ बीजेपी जहां गोगो दीदी योजना के तहत हर महीने 2100 रुपये देने की बात कह रही है. जिसको लेकर बीजेपी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर फॉर्म भरवाने की भी अनुमति मांगी थी. ऐसे में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 2500 हजार रुपये हर माह देने का ऐलान किया है.
यह भी पढ़ें; Jharkhand Election 2024: झारखंड चुनाव को लेकर चल रही JDU की बैठक खत्म, सीट बंटवारे पर क्या बोले अशोक चौधरी?