Maiya Samman Yojana: मंईयां सम्मान योजना के लाभार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, आज मिलेंगे 2 महीने के 5000 रुपये
Maiya Samman Yojana News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज नामकुम में महिलाओं के बीच वित्तीय सहायता वितरित करेंगे, जिसमें तीन लाख से अधिक लाभार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है.
Jharkhand Maiya Samman Yojana: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) आज सोमवार (6 दिसंबर) को 'मंईयां सम्मान योजना' के तहत 56 लाख से अधिक लाभार्थियों के खातों में दो महीने की किस्त यानी 5000-5000 रुपये की वित्तीय सहायता पहुंचायेंगे. यह समारोह पहले पिछले साल 28 दिसंबर को निर्धारित था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर राष्ट्रीय शोक के कारण स्थगित कर दिया गया था.
एक सरकारी बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री नामकुम में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के बीच वित्तीय सहायता वितरित करेंगे, जिसमें तीन लाख से अधिक लाभार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है. झामुमो के एक पदाधिकारी ने बताया कि दिसंबर और जनवरी दोनों महीनों की किस्तें एक साथ ट्रांसफर की जाएंगी.
पिछले साल अगस्त में शुरू की गई थी ये योजना
बता दें नामकुम में कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए कार्यक्रम स्थल का दौरा भी किया. पिछले साल अगस्त में शुरू की गई इस योजना में शुरुआत में 18-50 वर्ष की आयु की महिला को 1,000 रुपये दिए गए, जिसके तहत करीब 56 लाख लाभार्थियों को लाभ मिला. राज्य सरकार ने दिसंबर से इस राशि को बढ़ाकर 2,500 रुपये करने का वादा किया था.
कैसे चेक करें स्टेटस?
- मंईयां सम्मान योजना का स्टेटस चेक करने लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसके बाद मेन से लॉगिन पर आपको क्लिक करना होगा. फिर लॉगिन आईडी और पासवर्ड से पोर्टल में लॉगिन करना होगा.
- फिर स्टेटस चेक के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद अपना लाभार्थी क्रमांक संख्या/मोबाइल नंबर या आधार नंबर दर्ज करना होगा.
- आपके रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करना होगा. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपका स्टेटस दिख जाएगा.