Jharkhand Congress News: आगामी साल होने लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election) को लेकर कांग्रेस (Congress) आलाकमान ने अभी से तैयारिया शुरू कर दी हैं. इस कड़ी में कांग्रेस ने बुधवार (16 अगस्त) को फैसला किया कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर झारखंड (JharKhand) में बूथस्तर पर संगठन को मजबूत किया जाएगा. इसके लिए कांग्रेस पार्टी व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाने की योजना बना रही है, ताकि प्रदेश में सहयोगी दलों के साथ मिलकर सभी 14 सीटों पर जीत सुनिश्चित की जा सके.
इस संबंध में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार (16 अगस्त) शाम को झारखंड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम और कई अन्य नेता मौजूद थे. बैठक में 2024 लोकसभा चुनावों में जीत दर्ज करने के लिए व्यापक स्तर पर चर्चा हुई.
आने वाले समय में कांग्रेस के ये नेता करेंगे दौरा
बैठक के बाद अविनाश पांडे ने मीडिया से कहा कि, 'आने वाले दिनों में झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर नेताओं को तैनात किया गया है. इसके लिए बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत किया जा रहा है. राज्य की गठबंधन सरकार के कार्यों को प्रचारित और प्रसारित किया जाएगा.' उन्होंने कहा कि आने वाले समय में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खरगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय सचिव प्रियंका गांधी की जनसभाओं को पूरे प्रदेश में आयोजित किया जायेगा.
2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने जीती थी 12 सीट
गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने झारखंड की कुल 14 सीटों में सिर्फ एक सीट पर ही दर्ज कर पाई थी, जबकि उसकी सहयोगी झारखंड मुक्ति मोर्चा भी सिर्फ एक सीट ही जीत पाई थी. बीजेपी ने पिछले लोकसभा चुनाव में झारखंड के 12 लोकसभा सीटों पर जीत का परचम लहराया था. झारखंड में आगामी साल लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव होने हैं, यही वजह है प्रदेश में सियासी पारा अभी से चढ़ने लगा है.