Mandar Bypoll: झारखंड की मंदार विधानसभा सीट पर मतदान शुरू, 3 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात
Mandar Assembly Constituency Bypoll: मंदार विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में मतदान शपरू हो चुका है. उपचुनाव में 3.54 लाख से अधिक वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
Mandar ByElection: मंदार विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हो गई है. 433 बूथों पर 14 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद होगी. झारखंड (Jharkhand) की मंदार विधानसभा सीट पर उपचुनाव से एक दिन पहले बुधवार को निर्वाचन क्षेत्र में 3 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ये जानकारी दी है. रांची (Ranchi) के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा (Surendra Kumar Jha) ने बुधवार को कहा कि मतदान के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं और सभी मतदान स्थलों पर सौ फीसदी सुरक्षा कवच मुहैया करवाया गया है.
3.54 लाख से ज्यादा वोटर्स करेंगे मताधिकार का इस्तेमाल
एसएसपी ने कहा, “तीन हजार से अधिक सुरक्षाबलों के जवानों को तैनात किया गया है जिसमें जिला सशस्त्र बल (डीएपी), झारखंड सशस्त्र बल (जेएपी), सीआरपीएफ और एसएसबी कर्मी शामिल हैं.” उपचुनाव में 3.54 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए पात्र हैं इनमें 1.75 लाख महिलाएं शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा और शाम चार बजे तक चलेगा. मतगणना 26 जून को होगी.
कांग्रेस के सामने सीट बचाने की चुनौती
सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा नीत सरकार की गठबंधन सहयोगी कांग्रेस पार्टी का लक्ष्य अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित सीट को बचाना है. इस उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवार देव कुमार धान के बीच कांटे की टक्कर होने की संभावना है. भ्रष्टाचार के मामले में विधायक बंधु टिरके को अयोग्य घोषित कर दिया गया था जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है.