Mandar By-Election Results: झारखंड के मांडर में आज विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आने वाले हैं. इसके लिए आज सुबह से ही वोटो की गिनती की जा रही है. इस विधानसभा सीट से 14 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था. जिनके किस्मत का फैसला आज होने वाला है. इस सीट से बीजेपी ने गंगोत्री कुजूर को तो कांग्रेस ने शिल्पी नेहा तिर्की को मैदान में उतारा है. मौजूदा जानकारी के अनुसार अबतक हुए गिनती के अनुसार कांग्रेस की उम्मीदवार शिल्पी नेहा तिर्की इस सीट से बढ़त बनाई हुईं हैं. वह फिलहाल 1349 वोट से आगे चल रही हैं.


कांग्रेस ने बनाई मांडर सीट पर बढ़त
मांडर विधानसभा उपचुनाव के नतीजों में अबतक छह राउंड की गिनती हो चुकी है. अबतक इसमें बीजेपी को 22045 वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस की उम्मीदवार शिल्पी नेहा तिर्की को 24070 वोट मिले हैं. इस लिहाज से कांग्रेस अभी इस सीट से बढ़त बनाए हुए है. फिलहाल ताजा जानाकारी मिलने तक कांग्रेस इस सीट से 1349 वोट से आगे चल रही है.


बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर
मांडर विधानसभा उपचुनाव के नतीजों को लेकर अबतक छह राउंड की वोटों की गिनती हो चुकी है. अबतक हुए वोटो की गिनती में यहीं सीधे तौर पर मुकाबला कांग्रेस की शिल्पी नेहा तिर्की और बीजेपी की गंगोत्री कूजूर के बीच देखने को मिल रहा है. आज गिनती के शुरूआत से ही दोनों के बीच वोटों का बहुत कम फासले का अंतर देखा गया है. हालांकि अबतक हुई सभी राउंड की गिनती में कांग्रेस की उम्मीदवार शिल्पी नेहा तिर्की ही आगे रही हैं. फिलहाल ताजा जानकारी के अनुसार वह अभी 1349 वोटों से मांडर विधानसभा सीट पर आगे चल रही हैं.


यह भी पढ़ें:


Bokaro News: दहेज हत्या मामले में बोकारो कोर्ट का बड़ा फैसला, आरोपियों को 20 साल कैद की मिली सजा


Dumka Crime News: ये कैसा अंधविश्वास! जादू टोना के चक्कर में डेढ़ साल की बच्ची की हत्या, कब्र से निकालकर हुआ पोस्टमार्टम