Manipur Violence: मणिपुर हिंसा को लेकर शिल्पी नेहा तिर्की का BJP पर निशाना, बोलीं- 'देश में ऐसी चीजों को देख लिया कि तालिबान...'
Jharkhand: शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि हमने अपने देश में ऐसी चीजों को देख लिया कि तालिबान भी फेल हो जाए. उन्होंने कहा कि ऐसी घटना को देखने के बाद अपने देश मे और क्या देखना बाकी रह गया है.
![Manipur Violence: मणिपुर हिंसा को लेकर शिल्पी नेहा तिर्की का BJP पर निशाना, बोलीं- 'देश में ऐसी चीजों को देख लिया कि तालिबान...' Manipur Violence News Congress MLA Shilpi Neha Tirkey targets BJP over Manipur violence Ann Manipur Violence: मणिपुर हिंसा को लेकर शिल्पी नेहा तिर्की का BJP पर निशाना, बोलीं- 'देश में ऐसी चीजों को देख लिया कि तालिबान...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/24/677118ba61817b8797cf281a2a1137481690161402964658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Manipur News: झारखंड (Jharkhand) के मांडर (Mandar) विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस (Congress) विधायक शिल्पी नेहा तिर्की (Shilpi Neha Tirkey) ने मणिपुर (Manpur) में बीते दिनों दो महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी के मामले को लेकर बीजेपी (Bharatiya Janata Party) पर निशाना साधा.
शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि हमने अपने देश में ऐसी चीजों को देख लिया कि तालिबान भी फेल हो जाए. उन्होंने कहा कि ऐसी घटना को देखने के बाद अपने देश मे और क्या देखना बाकी रह गया है. दुमका (Dumka) में कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बात करते हुए पार्टी विधायक शिल्पा नेहा तिर्की ने कहा "वोट बैंक की खातिर आदिवासियों का तुष्टिकरण करने वाली बीजेपी को आदिवासी माफ नहीं करेंगे और ना ही यह देश माफ करेगा."
'बीजेपी नहीं दे पा रही आदिवासियों को सम्मान और न्याय'
उन्होंने कहा कि बीजेपी को मणिपुर हिंसा और घटना पर जितना लीपापोती करना है वो कर ले, लेकिन सवाल तो हम करेंगे. उन्होंने कहा कि सिर्फ आदिवासी राष्ट्रपति चुनना, प्रदेश अध्यक्ष बनाना ही बड़ी बात नहीं है. कांग्रेस विधायक ने कहा कि बीजेपी पूरे देश मे किसी आदिवासी समाज का भलाई नहीं कर पा रही है और ना ही जमीनी स्तर पर उनको सम्मान और न्याय दे पा रही है.
लोग मांग रहे न्याय-शिल्पी नेहा तिर्की
उन्होंने कहा कि मणिपुर घटना और हिंसा का राजनीतिकरण तब शुरू हुआ, जब वहां बीजेपी की सरकार है. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद वो लोग कंट्रोल नहीं कर सके, केवल लीपापोती का काम कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वो राजनीति थी, लेकिन अब जो हो रहा है वो उजागर हो रहा है. लोग न्याय मांग रहे हैं. ये राजनीति नहीं है. राजनीति वहां पर की गई.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)