Manmohan Singh Dies: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार (26 दिसंबर) को निधन हो गया. उन्होंने 92 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. उनके निधन से देश में शोक की लहर है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बीजेपी नेता निशिकांत दुबे समेत कई और नेताओं ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया है. सीएम हेमंत सोरेन ने उनके निधन को बेहद ही दुखदायी बताया.
झारखंड के मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''आज देश ने अपना एक महान लाल खो दिया. देश के पूर्व प्रधानमंत्री और विश्वविख्यात अर्थशास्त्री आदरणीय मनमोहन सिंह जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखदायी है. विकासशील राजनीति और गवर्नेंस के पुरोधा आदरणीय मनमोहन सिंह जी ने निःस्वार्थ भाव के साथ देश और देशवासियों की सेवा में अपना पूरा जीवन लगा दिया था.
मनमोहन सिंह जी के आदर्श और विचार प्रेरणा देते रहेंगे- हेमंत सोरेन
उन्होंने आगे लिखा, ''आज मनमोहन सिंह जी हमारे बीच नहीं हैं, मगर उनके आदर्श और विचार हमें हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे. मरांग बुरु दिवगंत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार समेत देशवासियों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति और साहस दे.''
कल्पना सोरेन ने भी जताया दुख
जेएमएम नेता कल्पना सोरेन ने X पर लिखा, ''भारत के पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह जी के आकस्मिक निधन से स्तब्ध और दुखी हूं. वे एक महान अर्थशास्त्री और कुशल प्रशासक थे जिन्होंने देश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. मरांग बुरु से उन्हें अपने चरणों में जगह देने एवं उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करती हूं. उनके नेतृत्व में भारत ने जो आर्थिक प्रगति की, वह सदैव याद की जाएगी. झारखंड राज्य की ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि.
आर्थिक सुधारों में उनका योगदान अविस्मरणीय- बाबूलाल मरांडी
झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी मनमोहन सिंह के निधन पर दुख जताया. उन्होंने X पर लिखा, ''महान अर्थशास्त्री, सहज, सरल एवं सौम्य व्यक्तित्व के धनी पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन की दुखद सूचना से मन व्यथित है. देश के आर्थिक सुधारों में उनका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.''
मनमोहन सिंह जी का निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति-निशिकांत दुबे
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने X पर लिखा, ''भारत माता के सच्चे सपूत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी का निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. प्रधानमंत्री होने के नाते तथा पद से हटने के बाद वित्त संबंधी स्थाई समिति के सदस्य होने के नाते साथ काम करने का मौक़ा मिला. नोटबंदी के समय कांग्रेस पार्टी के दबाव के बावजूद उन्होंने हमेशा देश के लिए सोचा.''
चंपाई सोरेन ने भी जताया शोक
झारखंड के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता चंपाई सोरेन ने X पर लिखा, ''भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के निधन की दुखद खबर से मर्माहत हूं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें तथा परिजनों एवं समर्थकों को यह दुख सहने की शक्ति दें. भावभीनी श्रद्धांजलि.
ये भी पढ़ें: