Jharkhand Assembly Elections: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम नेता चंपई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर लगातार सियासी बयानबाजी हो रही है. पिछले कुछ दिन से इस मामले को लेकर नेता अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी सिलसिले में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता मनोज पांडे ने बीजेपी पर हमला बोला है और चंपई सोरेन से कहीं और न जाने की अपील की है.
जेएमएम के वरिष्ठ नेता मनोज पांडे ने एबीपी न्यूज के साथ खास बातचीत में कहा, ''चंपई सोरेन से कहना चाहता हूं कि अभी भी समय है. घर वापस आ जाइए. आप आज भी हमारे सम्मानित नेता हैं. यहीं सम्मान मिलेगा.''
चंपई सोरेन विपक्ष की जाल में फंस गए- मनोज पांडे
उन्होंने आगे कहा, ''चंपई सोरेन पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा में जितना सम्मान चंपई सोरेन को मिला, उतना किसी को नहीं मिला था. आज वह विपक्ष के जाल में फंस गये हैं. वो कह रहे हैं कि उनको अपमानित किया गया जबकि हेमंत सोरेन ने चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया. इससे बड़ा कोई पद है क्या?''
झारखंड सरकार को कोई खतरा नहीं-मनोज पांडे
JMM के प्रवक्ता ने आगे कहा, ''चंपई सोरेन BJP के संपर्क में हैं या नहीं. ये तो वही बता सकते हैं. चंपई ने संकेत दिया है कि वह पार्टी छोड़ सकते हैं. चंपई के साथ एक भी जेएमएम विधायक नहीं है. पैसे के दम पर BJP 2019 से सरकार को गिराने की कोशिश रही है लेकिन ऑपरेशन लोटस फेल कर जाता है. झारखंड सरकार को कोई खतरा नहीं है.''
गौरतलब है कि चंपई सोरेन के बारे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वो झारखंड मुक्ति मोर्चा के 6 विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इन्हीं अफवाहों के बीच चंपई सोरेन रविवार (18 अगस्त) को राजधानी दिल्ली पहुंचे. पूर्व सीएम चंपई सोरेन से मीडिया ने जब बीजेपी में जाने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, ''मैं अपने निजी काम के लिए दिल्ली आया हूं.''
चंपई सोरेन ने रविवार को एक लंबा चौड़ा भावुक पोस्ट भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था. जिसमें उन्होंने पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. साथ ही उन्होंने पार्टी पर खुद को अपमानित करने का भी आरोप लगाया था.
ये भी पढ़ें:
चंपई सोरेन ने विधायकों के साथ पाला बदला तो क्या सरकार गिरेगी? बाबूलाल मरांडी ने दिया ये जवाब