Jharkhand News: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने कांग्रेस (Congress) पर तंज कसते हुए कहा कि इसे नौकरी और रोजगार का अर्थ पता नहीं है. बीजेपी के शासनकाल में देश के 25 करोड़ लोगों को रोजगार मिला है. हमारे देश में हर साल 3 करोड़ रोजगार सृजित हो रहे हैं. झारखंड (Jharkhand) के गिरिडीह दौरे पर मनोज तिवारी ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) की टिप्पणी पर भी प्रतिक्रिया दी. जयराम रमेश ने कहा था कि मोदी सरकार दो करोड़ रोजगार देने का जुमला दे रही है. 


मनोज तिवारी ने जयराम रमेश के बयान पर कहा कि कांग्रेस को नौकरी और रोजगार में फर्क ही नहीं पता. जिस दिन कांग्रेस के नेताओं को नौकरी और रोजगार का अर्थ समझ आ जाएगा उस दिन कांग्रेस बहुत कुछ कर लेगी. हम यह भी नहीं कह सकते कि सभी को रोजगार मिल गया. रोजगार एक सतत प्रक्रिया है जो जारी है. राज्यों को भी इसमें अहम भागीदारी निभानी चाहिए.


नीतीश कुमार पर ली चुटकी 
मनोज तिवारी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर चुटकी ली और कहा कि नए गठबंधन का हाल बुरा है. हाल यह है कि बाराती तैयार है लेकिन दूल्हा दूल्हा कौन है इसका कोई ठिकाना नहीं है. मनोज तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार ने अपनी इमेज को बनाया था और बढ़ाया था लेकिन जिस जंगलराज को वह कोसते थे उनकी गोद में बैठकर अपनी छवि को काफी नुकसान कर दिया है जिसकी भरपाई नहीं हो सकती.


महारुद्राभिषेक में हुए शामिल
इससे पहले वे गिरिडीह के बाबा दुखहरणनाथ धाम मंदिर में साईं सेवा ट्रस्ट के संरक्षक विनोद सिन्हा द्वारा सावन माह के अंतिम सोमवारी के दौरान आयोजित सामूहिक महारुद्राभिषेक कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ.इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि जल्द ही गिरिडीह ने बागेश्वर बाबा का कार्यक्रम होगा. 


ये भी पढ़ें- Hazaribagh News: हजारीबाग में परिवार के 6 सदस्यों की मौत के मामले में अब CBI करेगी जांच, हाईकोर्ट ने दिया आदेश