Jharkhand News: जमशेदपुर के प्रथम मुख्यमंत्री एवं बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को बीजेपी झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने हार्दिक बधाई और शुभकामना दी है. रघुवर दास ने कहा कि, मुझे पूरा यकीन है कि आपके नेतृत्व में झारखंड में भाजपा नए उमंग और उत्साह के साथ आगे बढ़ेगी. साथ ही आगामी 2024 के लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में देश और राज्य में डबल इंजन की सरकार बनेगी.
रघुवर दास ने बाबूलाल मरांडी को दी शुभकामनाएं
रघुवर दास के अलावा बीजेपी के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने भी बाबूलाल मरांडी को प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री एवं विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर संगठन और सशक्त होगा. उनके अनुभव एवं नेतृत्व क्षमता का लाभ संगठन को मिलेगा. उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा राज्य के सभी 14 लोकसभा सीट पर कब्जा करेगी. कुणाल षाड़ंगी ने सांसद दीपक प्रकाश को सफलतम अध्यक्षीय कार्यकाल के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि दीपक प्रकाश का कार्यकाल कई दृष्टिकोण से सफल रहा. उन्होंने न केवल अपने दायित्व का बखूबी निर्वाह किया, अपितु कार्यकर्ताओं के साथ भी मधुर संबंध भी बनाए.
राकेश सिंह ने भी बाबूलाल मरांडी को दी बधाई
इसी कड़ी में जिला महामंत्री राकेश सिंह ने भी बाबूलाल मरांडी को दी बधाई. उन्होंने कहा अनुभवी एवं जमीन से जुड़े नेता बाबूलाल मरांडी को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपे जाने से संगठन का और विस्तार होगा. इसके साथ ही, उनके कुशल संगठनात्मक क्षमता से पार्टी का जनाधार और मजबूत होगा. वहीं, राकेश सिंह ने दीपक प्रकाश के कार्यकाल की प्रशंसा की.
प्रेम झा ने कांग्रेस पर बोला हमला
महानगर प्रवक्ता प्रेम झा ने बाबूलाल मरांडी को बधाई देते हुए कहा कि, बाबूलाल मरांडी के कुशल संगठनात्मक नेतृत्व से झारखंड भाजपा को और मजबूती मिलेगी एवं राज्य में झामुमो-कांग्रेस के गठबंधन वाली कुशासन और भ्रष्टाचारी सरकार के खिलाफ संघर्ष को और गति मिलेगी. प्रेम झा ने दीपक प्रकाश के कार्यकाल को कई मायनों में शानदार और प्रभावी बताया.