Jharkhand News: हड़िया दारू बेचने वाली महिलाओं को रोजगार देगी सोरेन सरकार, जानिए क्या है योजना?
ग्रामीण विकास सचिव ने हड़िया दारू बिक्री से जुड़ी महिलाओं को फूलो झानो आशीर्वाद से जोड़कर सम्मानजनक रोजगार देने के निर्देश दिए हैं. अभियान के तहत अबतक 14,000 महिलाओं को आजीविका से जोड़ा गया है.
Jharkhand News: झारखंड के ग्रामीण विकास सचिव डॉ. मनीष रंजन ने सभी जिलों के उपायुक्तों को पत्र लिखकर हड़िया दारू बिक्री एवं निर्माण से जुड़ी ग्रामीण महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर ‘फूलो झानो आशीर्वाद’ अभियान से जोड़ने और उनके लिए सम्मानजनक रोजगार का प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं. शुक्रवार को जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि ग्रामीण विकास सचिव ने पहले की इस अभियान की लाभार्थी महिलाओं को भी समय पर सहयोग उपलब्ध कराने का निर्देश उपायुक्तों को दिया है.
'फूलो झानो आशीर्वाद' के दूसरे चरण की शुरुआत होगी
पत्र के माध्यम से रंजन ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर फूलो झानो आशीर्वाद अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत करने की बात कही है। इसके तहत जो महिलाएं हड़िया दारू बिक्री एवं इसके निर्माण से जुड़ी हैं, उनको प्राथमिकता के आधार पर अभियान से जोड़कर सशक्त आजीविका उपलब्ध कराने के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.
अभियान की शुरुआत 15 नवंबर से होगी
ग्रामीण विकास सचिव ने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत मुख्यधारा में लौटीं ग्रामीण महिलाओं की निगरानी, काउंसलिंग की जाएगी और उनसे लगातार संवाद कायम रखा जाएगा. उन्होंने उपायुक्तों को लिखे पत्र में अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत राज्य स्थापना दिवस के दिन 15 नवंबर से करने की बात कही है.
अबतक 14,000 महिलाओं को जोड़ा गया
अभियान के दूसरे चरण में वैसी महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर जोड़ा जाना सुनिश्चित करना है, जो अभी भी हड़िया दारू बिक्री एवं निर्माण कार्यों से जुड़ी हैं.‘फूलो झानो आशीर्वाद’ अभियान का क्रियान्वयन झारखण्ड राज्य आजीविका प्रोन्नयन सोसाइटी द्वारा किया जा रहा है. इस अभियान के तहत अब तक हड़िया दारू निर्माण एवं बिक्री से जुड़ीं 14,000 से ज्यादा ग्रामीण महिलाओं को सशक्त आजीविका से जोड़ा गया है. इन महिलाओं को सखी मंडल में जोड़कर आजीविका के विभिन्न साधन उपलब्ध कराए गए हैं एवं ब्याज मुक्त कर्ज के साथ तकनीकी मदद भी की जाती है.
ये भी पढ़ें
Bihar Crime: बेल पर बाहर आए कुख्यात की गोली मारकर हत्या, पत्नी मुखिया पद के लिए लड़ रही है चुनाव