Jharkhand: पश्चिम सिंहभूम में नकस्लियों के बिछाए IED की चपेट में आई बुजुर्ग महिला, ब्लास्ट में दर्दनाक मौत
Jharkhand IED Blast: सुरक्षा बलों द्वारा कोल्हान क्षेत्र में लगातार संचालित नक्सल विरोधी अभियान के कारण सुरक्षा बलों को क्षति पहुंचाने के लिए नक्सलियों द्वारा लगातार आईईडी का प्रयोग किया जा रहा है.
Jharkhand Naxalite Attack: झारखंड के पश्चिम सिंहभूम के चाईबासा के गोईलकोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जमारगढ़ा के जंगल के छोटा कुईड़ा ग्राम में शुक्रवार (28 अ्रैल) की सुबह लगभग 7 बजे प्रेशर IED विस्फोट की घटना हुई. इस घटना में एक 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई. मृतक महिला का नाम गांगी सुरीन बताया जा रहा है.
पत्ता तोड़ने जंगल की ओर जा रही थी महिला
महिला चाईबासा जिले के पटाहातु टोगा गुसाई गांव की रहने वाली थी. महिला केंदू पत्ता तोड़ने के लिए जंगल की ओर गई थी, तभी उसका पैर नक्सलियों द्वारा लगाई गई प्रेशर आईईडी पर पढ़ गया, जिससे IED फट गया और उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही सीआरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से महिला को चक्रधरपुर के अनुमंडल अस्पताल में लाया गया, अस्ताल में महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखा गया है. इस घटना को लेकर चाईबासा पुलिस और सुरक्षा बलों ने मृतक महिला को लेकर गहरी संवेदना प्रकट की है.
दो महिलाओं की बाल-बाल बची जान
महिला के पीछे उससे कुछ दूरी पर दो और लोग भी चल रहे थे, जिसमें मृतक महिला की पुत्रवधू जानकी और राई सुरीन शामिल थीं. गांगी सुरीन से कुछ दूरी पर चलने की वजह से दोनों महिलाएं विस्फोट की चपेट में आने से बाल-बाल बच गईं.
मामले को लेकर क्या बोले चाईबासा एसपी
बता दें कि पुलिस एवं सुरक्षा बलों द्वारा कोल्हान क्षेत्र में लगातार संचालित नक्सल विरोधी अभियान के कारण सुरक्षा बलों को क्षति पहुंचाने के लिए नक्सलियों द्वारा लगातार आईईडी का प्रयोग किया जा रहा है. पुलिसकर्मियों और सुरक्षा बलों को क्षति पहुंचाने के लिए नक्सली पहले भी आईईडी ब्लास्ट जैसी घटनाओं को अंजाम देते आए हैं, ऐसी घटनाओं में अब तक हजारों की संख्या में पुलिसकर्मी अपनी जान गवां चुके हैं. वहीं इस घटना को लेकर चाईबासा एसपी आशुतोष शेखर का कहना है कि पुलिस आम जनता की सेवा के लिए सदैप तत्पर है. ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए पुलिस का सघन नक्सल विरोधी अभियान जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें: Jharkhand: दुमका में अवैध कोयले के खदानों पर बुलडोजर की कार्रवाई, कई क्विंटल कोयला जब्त