Jamshedpur Tata Steel Plant: झारखंड (Jharkhand News) स्थित जमेशदपुर में टाटा स्टील प्लांट के भीतर जोरदार धमाका हुआ है. धमाके के बाद पूरे इलाके में भगदड़ मच गई है और अफरातफरी का माहौल है. प्लांट में आग लगने और गैस रिसाव होने के बाद कर्मचारियों को तत्काल सुरक्षित बाहर निकाला गया. 


आग इतनी तेज थी कि बुझाने के लिए और आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियों को बुलाना पड़ा. यह घटना सुबह दस बजकर 20 मिनट की बताई जा रही है. घटना आईएमएमएम कोक प्लांट के बैटरी नंबर 6 और 7 में हुई. इस घटना में दो कर्मचारी घायल हो गए हैं.


बड़ी संख्या में दमकल और स्वास्थ्य विभाग की
समाचार लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी. इसके साथ ही नुकसान का आंकलन भी नहीं किया जा सका था. मौके पर बड़ी संख्या में दमकल, स्वास्थ्य विभाग की गाड़ियां और जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद थे. 


घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.






मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घटना पर किया ट्वीट 
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट करके जिला प्रशासन को निर्देश दिया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, "जमशेदपुर में टाटा स्टील प्लांट में ब्लास्ट होने की खबर मिली है. जिला प्रशासन, टाटा स्टील प्रबंधन के साथ सामंजस्य बनाकर घायलों के त्वरित इलाज हेतु कार्यवाई कर रही है."






यह भी पढ़ें:


IAS Pooja Singhal: कौन हैं झारखंड कैडर की IAS अधिकारी पूजा सिंघल जिनके CA के घर से बरामद हुआ 19 करोड़ कैश, यहां जानें


Petrol Diesel Price Today: क्या आज फिर महंगा हो गया पेट्रोल-डीजल? यहां चेक करें दिल्ली सहित देश के तमाम राज्यों में तेल की ताजा रेट लिस्ट