Mayank Singh Viral Video: झारखंड जेडीयू (JDU) के युवा प्रदेश अध्यक्ष सह ट्रांसपोर्टर मयंक सिंह (Mayank Singh) का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा. वीडियो में जेडीयू नेता हाथों प्रतिबंधित हथियार एके-47 से फायरिंग करते दिख रहे हैं. वायरल वीडियो झारखंड-बिहार में चर्चा का विषय बना हुआ है. इधर, पार्टी के नेताओं ने पूरे मामले पर चुप्पी साध ली है. बता दें कि मयंक सिंह बोकारो के चास थाना क्षेत्र में रहते हैं और यहीं रह कर अपने व्यवसायिक और राजनीतिक गतिविधियों का संचालन करते हैं.
बीजेपी के बाद जेडीयू में हुए शामिल
गौरतलब है कि बीते साल इनके राजनीतिक उठा पटक की चर्चा भी जोर शोर से हुई थी. जेडीयू युवा प्रदेश अध्यक्ष बनने से पहले ये बीजेपी युवा मोर्चा के बोकारो इकाई के अध्यक्ष थे. हालांकि, बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिए जाने के बाद उन्होंने व्यवसाय का विस्तार और राजनीतिक पहचान बनाने के लिए जेडीयू का दामन थाम लिया. इसी बीच वीडियो वायरल होने के बाद जिले भर में इनकी गतिविधियों की चर्चा जोर-शोर से होने लगी है.
जांच टीम का किया गया गठन
इधर, एके-47 से फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद झारखंड पुलिस हरकत में आ गई है. बोकारो एसपी चंदन कुमार झा ने इस मामले की जांच के लिए एसडीपीओ चास के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर कार्रवाई का आदेश दिया है, जिसके बाद मयंक सिंह के चास स्थित घर में छापेमारी भी की जा रही है. एसपी बोकारो ने बताया कि वीडियो कहीं का भी हो सकता है. यह जांच का विषय है कि वीडियो कब का है. इस पर तकनीकी जांच के बाद ही ज्यादा कुछ कहा जा सकता है.
परिजनों ने दी सफाई
वहीं, इस वायरल वीडियो पर मयंक सिंह के घर वालों ने सफाई देते हुए कहा कि बिहार में अमित सिंह नामक मुखिया द्वारा रंगदारी मांगी जा रही है. उसके द्वारा उनके छोटे बेटे की बुरी तरह पिटाई भी की गई थी. इसकी शिकायत पतरातु थाने में दर्ज कराई गई है. मयंक के पिता ने कहा कि वीडियो में क्या सच है, क्या नहीं यह तो जांच का विषय है. जांच हो जाएगी तो सच खुद-ब-खुद सामने आ जाएगा.
(रिपोर्ट- अमित सिंह)
यह भी पढ़ें -