Jharkhand: गढ़वा में पुलिस हिरासत में आरोपी की मौत पर बिफरीं मायावती, कर दी ये मांग
Jharkhand News: बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा कि झारखंड के गढ़वा में गरीब ग्रामीण की पुलिस हिरासत में कथित तौर पर हुई मौत और उसे जलाकर साक्ष्य मिटाने का मामला अति-गंभीर, दुखद और निंदनीय है.
: बीएसपी प्रमुख और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने झारखंड के गढ़वा में पुलिस हिरासत में एक आरोपी की मौत के मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा की. इसके साथ ही सरकार से इस मामले की जांच कराकर दोषिषों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
बीएसपी प्रमुख मायावती ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''झारखंड राज्य के गढ़वा जिला अंतर्गत डंडई थाना में गरीब ग्रामीण की पुलिस हिरासत में कथित तौर पर हुई मौत और उसे जलाकर साक्ष्य मिटाने का मामला अति-गंभीर, दुखद और निंदनीय है, जिससे लोगों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है. सरकार घटना की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे.''
झारखण्ड राज्य के गढ़वा जिला अन्तर्गत डण्डई थाना में गरीब ग्रामीण की पुलिस हिरासत में कथित तौर पर हुई मौत व उसे जलाकर साक्ष्य मिटाने का मामला अति-गंभीर, दुखद व निन्दनीय जिससे लोगों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त। सरकार घटना की उच्च स्तरीय जाँच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।
— Mayawati (@Mayawati) September 26, 2024
परिजनों और ग्रामीणों ने थाने पर किया था पथराव
बता दें कि सोमवार की रात को पुलिस हिरासत में एक आरोपी की मौत के बाद लोगों का आक्रोश काफी बढ़ गया था. मंगलवार (24 सितंबर) को मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने थाने पर पथराव कर दिया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि पथराव करने वालों की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. लोगों के आक्रोश के बाद गढ़वा जिले के डंडई थाना क्षेत्र में स्थिति बुधवार को सामान्य हो गई.
गौरतलब है कि 20 सितंबर को धनंजय साह की चाकू मारने के आरोपी 50 वर्षीय बच्चा भुइयां का शव मंगलवार (24 सितंबर) की सुबह थाना परिसर स्थित एक कमरे की खिड़की से गमछा के साथ लटका हुआ मिला था. मृतक के परिजनों ने पुलिस पर भुइयां को हिरासत में प्रताड़ित कर मार डालने का आरोप लगाया.
परिवार ने यह भी दावा किया है कि न्यायिक हिरासत में भेजे जाने से पहले भुइयां को तीन दिनों तक पुलिस स्टेशन में गैरकानूनी तरीके से हिरासत में रखा गया था. गढ़वा के एसपी दीपक कुमार पांडे ने आरोपों से इनकार किया. वहीं, मौत की रिपोर्ट एनएचआरसी को भी भेज दी गई है.
ये भी पढ़ें: झारखंड के बोकारों में दो हिस्सों में बंटी मालगाड़ी, डिब्बे पटरी से उतरे, ट्रेनों की आवाजाही बंद