Jharkhand MGNREGA Workers Scheme: झारखंड (Jharkhand) में मनरेगा मजदूरों (MGNREGA Workers) को अब रोजगार के साथ-साथ सरकार की विभिन्न बीमा योजना (Insurance Scheme) और पेंशन संबंधी योजनाओं (Pension Scheme) का भी लाभ मिल सकेगा. आधिकारिक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में ग्रामीण विकास विभाग (Rural Development Department) ने सभी जिलों के उपायुक्तों को पत्र के माध्यम से दिशा-निर्देश जारी किए हैं. ग्रामीण विकास विभाग के सचिव मनीष रंजन (Manish Ranjan) ने अपने पत्र में सभी जिलों के उपायुक्तों को निर्देश दिया है कि मनरेगा मजदूरों और उनके परिवार को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के लिए उन्हें केंद्र सरकार की पेंशन और बीमा योजनाओं से जोड़ने के लिए अभियान चलाया जाए. 


चलाया जाए जन जागरूकता कार्यक्रम
विभाग ने निर्देश दिया है कि राज्य में 100 दिन का रोजगार देने के साथ-साथ उन मजदूरों को अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana) और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana) से जोड़ने के लिए विभिन्न स्तरों पर जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाए. ये भी निर्देश दिया गया है कि प्रवासी मजदूरों को उन्हीं के गांव में रोजगार मिलना सुनिश्चित किया जाए. 


 'जीविका भी, जीवन भी'
मनीष रंजन (Manish Ranjan) ने कहा कि 'जीविका भी, जीवन भी' के मंत्र पर सरकार सभी मनरेगा मजदूरों के आर्थिक सुदृढ़ीकरण की दिशा में काम कर रही है. वर्तमान में प्रदेश के विभिन्न जिलों में मनरेगा में 41 लाख 63 हजार 806 मजदूर कार्यरत हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मनरेगा मजदूरों (MGNREGA Workers) के साथ खड़ी है. यही कारण है कि काम के दौरान या दुर्घटना (Accident) में मृत्यु (Death) होने या घायल होने वाले मनरेगा मजदूरों को सरकार अनुग्रह राशि के रूप में क्रमशः 75,000 रुपये और 37,500 रुपये देती है.



ये भी पढ़ें: 


Chhath Puja 2021: मातम में बदली छठ की खुशियां, नहाने के दौरान नदी में डूबने से 2 बच्चों की हुई मौत  


Palamu Tiger Reserve में वर्षों बाद दिखा बाघ, वन कर्मियों की टीम रख रही है नजर, जानें- खास बात