Jharkhand News: सारंडा-कोल्हान में जल, जंगल और जमीन आंदोलन के अगुवा रहे देवेंद्र माझी (Devender Manjhi) के शहादत दिवस पर गोईलकेरा पहुंचे आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा (Deepak Birua) ने कहा कि बीजेपी अगर फिर सत्ता में आई तो स्कूलों को बंद करने के साथ बिजली बिल महंगा कर देगी. उन्होंने लोगों को बीजेपी से सचेत करते हुए कहा कि सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की सरकार ने राज्य में विकास की कई योजनाएं शुरू कीं जिससे छात्र, किसान, गरीब और महिलाएं सभी वर्ग लाभान्वित हो रहे हैं.


इस कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन की ओर से लाभान्वितों को परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया. वहीं, दीपक बिरुआ ने सीएम हेमंत सोरेन की मांगों को दोहराते हुए केंद्र सरकार से कहा कि वह एक लाख 36 हजार करोड़ रुपये की बकाया राशि झारखंड को लौटा दे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ये पैसा लौटा देती है तो राज्य और तेज गति से विकास के पथ पर दौड़ने लगेगा.


बीजेपी ने आदिवासियों का अधिकार किया कमजोर- रामदास सोरेन


देवेंद्र माझी को गरीबों का सच्चा मसीहा बताते हुए बिरुआ ने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि उनके विचारों को आगे बढ़ाएं. वहीं जल संसाधन मंत्री रामदास सोरेन ने कहा देवेंद्र माझी के आंदोलन और संघर्ष के कारण हमारा अस्तित्व बचा हुआ है. उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि 18 साल के शासन में बीजेपी ने आदिवासी अधिकारों को कमजोर करने का काम किया.


पति के शहादत को याद कर यह बोलीं सांसद जोबा माझी


देवेंद्र माझी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सभा को सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि देवेंद्र माझी ने कोल्हान- सारंडा में जो संघर्ष और आंदोलन चलाया था उसी का परिणाम है कि वन अधिकार कानून पारित किया गया. सांसद ने कहा कि माझी साहब के सपनों को पूरा करने के लिए लगातार हम संघर्षरत हैं. कानून बनाने के बाद सबसे पहले वर्ष 2008 में गोइलकेरा के सुदूर टाटीबेड़ा गांव में वनाधिकार का पट्टा का वितरण किया था. 


ये भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024 Date: झारखंड में चुनावी बिगुल बजते सियासी हलचल तेज, क्या बोले बीजेपी और JMM के नेता?