Jharkhand Government Scheme: सरकार इस योजना को शुरू करने पर कर रही है विचार, लोगों को होगा ये लाभ
Jharkhand News: झारखंड सरकार में मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि सभी को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. राज्य सरकार मुख्यमंत्री आवास योजना प्रारंभ करने पर विचार कर रही है.
Jharkhand Government Housing Scheme: झारखंड सरकार में मंत्री जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahto) ने गिरिडीह जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र में एक कार्यक्रम में कहा कि सरकार लोगों को अधिक से अधिक आवास देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (PAY) की तर्ज पर मुख्यमंत्री आवास योजना (Chief Minister Hhousing Scheme) प्रारंभ करने पर विचार कर रही है. गिरिडीह (Giridih) जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र में ''आपकी सरकार, आपके द्वार'' कार्यक्रम में मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि सभी को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है जिसे देखते हुए राज्य सरकार मुख्यमंत्री आवास योजना प्रारंभ करने पर विचार कर रही है.
मंत्री ने की ये अपील
जगरनाथ महतो ने 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को पेंशन का लाभ देने की अपील भी की. महतो कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद पहली बार लगभग सवा साल बाद अपने विधानसभा क्षेत्र आए थे. अपने स्वास्थ्य को लेकर मंत्री ने कहा कि, 'मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और आपके प्रेम स्नेह से मै जिंदा हूं.'
'सहाय' योजना की हो चुकी है शुरुआत
बता दें कि, हाल ही में झारखंड के नक्सल प्रभावित जिलों में युवाओं को खेल गतिविधियों से जोड़कर रचनात्मक बदलाव की सोच के साथ राज्य सरकार ने सहाय (स्पोर्ट्स एक्शन टूवर्डस हार्नेसिंग एस्पिरेशन ऑफ यूथ) नाम की विशेष योजना शुरू की थी. चाईबासा (Chaibasa) के एसोसिएशन ग्राउंड में झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के मकसद से 'सहाय' योजना (Sahay Scheme) की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत सरकार ने 2 से 10 हजार रुपये तक प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है. पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा के अलावा सहाय योजना की शुरुआत सरायकेला-खरसावां, खूंटी, गुमला और सिमडेगा से हुई है.
ये भी पढ़ें: