मंत्री बनने के बाद चंपाई सोरेन के इलाके में पहुंचे रामदास सोरेन, पूर्व CM के खिलाफ हुई नारेबाजी
Jharkhand Politics News: जेएमएम नेता रामदास सोरेन ने कैबिनेट में चंपाई सोरेन का स्थान लिया है. मंत्री बनने के बाद उन्होंने गुरुवार को जमशेदपुर और सरायकेला का दौरा किया.
Jharkhand News: मंत्री रामदास सोरेन (Ramdas Soren) ने झारखंड के सरायकेला जिले के गम्हरिया का दौरा किया. इस दौरान जेएमएम के कार्यकर्ता ने उनका स्वागत किया तो पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (Champai Soren) के खिलाफ नारेबाजी की. जहां रामदास सोरेन का स्वागत हुआ वह चंपाई सोरेन का विधानसभा क्षेत्र है. सीएम बनने के बाद चंपाई सोरेन ने इस जगह का कई बार दौरा किया था.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा उत्पाद सिपाही भर्ती अभियान के दौरान अभ्यर्थियों की मौत का जिम्मेदार कोरोना के टीके को बताए जाने पर मंत्री रामदास सोरेन ने प्रतिक्रिया दी. रामदास ने कहा, '' अगर मुख्यमंत्री ने कहा है तो मैं कोई भी टीका टिप्पणी नहीं कर सकता, उन्होंने सही कहा होगा. कोरोना के दौरान लोगों को बचाने के लिए हमारी सरकार ने अभूतपूर्व काम किया है.''
चंपाई सोरेन ने सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद से जेएमएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और बाद में बीजेपी ज्वाइन कर ली. कैबिनेट से इस्तीफा देने के बाद रामदास सोरेन को उनकी जगह दी गई और उन्हें कैबिनेट में शामिल कर लिया गया.
चंपाई के खिलाफ जेएमएम कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी
जेएमएम छोड़ने का फैसला करने के बाद चंपाई सोरेन अपने गृह क्षेत्र भी गए थे जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ था, वहीं आज जेएमएम के कार्य़कर्ता उनके खिलाफ 'चंपाई सोरेन मुर्दाबाद', 'चंपाई सोरेन होश में आओ' और 'चंपाई सोरेन हाय-हाय' जैसे नारे लगाते हुए देखे गए.
चंपाई सोरेन के जाने से नहीं पड़ेगा फर्क- रामदास
बता दें कि कैबिनेट मंत्री बनाए जाने के बाद रामदास सोरेन ने कहा कि चंपाई सोरेन के जेएमएम छोड़ने से किसी भी सीट पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा और जेएमएम फिर से सरकार बनाएगी. चंपाई सोरेन के बीजेपी ज्वाइन करने के बाद पहली बार जेएमएम की बैठक सरायकेला में हुई जिसमें रामदास भी पहुंचे.
ये भी पढ़ें- झारखंड कांस्टेबल भर्ती: 12 कैंडिडेट्स की मौत के बाद सोरेन सरकार का बड़ा फैसला, नियमों में किए ये बदलाव