Jharkhand News: झारखंड की राजधानी रांची (Ranchi) से सटे माण्डर पंचायत का लोयो गांव इन दिनों चर्चा में है. वहीं चर्चा का कारण जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. आपको बता दें कि माण्डर गांव रांची से कुछ ही दूरी पर है, लेकिन विकास के नाम पर यह गांव आज भी बहुत पीछे है. कुछ समय पहले माण्डर के पूर्व विधायक बंधु तिर्की की सदस्यता समाप्त कर दी गई थी, जिसके बाद माण्डर चर्चा में आया था. इसके बाद वहां उपचुनाव करवाया गया, जिसमें बंधु तिर्की की बेटी नेहा तिर्की को जनता का प्यार मिला और नेहा आज माण्डर विधानसभा से विधायक हैं. वहीं इस बार यहां चर्चा का विषय कोई राजनेता या राजनीतिक दल नहीं, बल्कि खुद भगवान बजरंगबली हैं.


दरअसल, इस गांव के लोग ये दावा कर रहे हैं कि यहां एक मिट्टी नुमा घर की दीवारों में बजरंगबली के झंडो की आकृति उभर कर सामने आई है. वहीं इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस मिट्टी की दीवार पर चार से पांच पताका लहराता हुआ दिख रहा है. इसमें एक पताका की आकृति बड़ी, दूसरी उससे छोटी और तीसरी सबसे छोटी दिखाई दे रही है. ऐसे में गांव के दावा कर रहे हैं कि, मौजूदा समय में हिन्दू धर्म का लोग सही से पालन नहीं कर रहे हैं, जिस कारण बजरंगबली ने यह लीला रची है.


उस घर के लोगों ने किया ये दावा
वहीं इस परिवार के लोगों का कहना है कि रामनवमी के पूजा के बाद से ही उन्हें ये आकृति नजर आनी शुरू हो गई थी. रामनवमी के दिन अचानक कमरे में घुसने पर दीवार पर ये अजीब सा नजारा दिखा, लेकिन हमने इसे परछाई समझा. वहीं ये आकृति शाम में सूर्य के ढलने तक दिखी उसके बाद दूसरे दिन सूरज की किरण निकलते ही ये फिर दिखने लगी. तब इसकी जानकारी आस पड़ोस वालों को दी गई.


इसके बाद धीरे-धीरे लोग यहां पहुंचने लगे और फोटो के साथ वीडियो बनाने लगे. वहीं इस परिवार के लोगों ने आगे बताया कि रांची, जमशेदपुर और बोकारो से भी यहां पर लोग पहुंचने लगे. अब सवाल उठता है क्या आज के समय मे इस तरह की चमत्कार होना संभव है या किसी तकनीक द्वारा इसे अंजाम दिया जा रहा है. 


Disclaimer-- ABP live इन वीडियो और फोटो की पुष्टि नहीं करता है.



यह भी पढ़ें : Jharkhand News: नक्सलियों का कहर, रामगढ़-बोकारो और लोहरदगा में एक दर्जन वाहन फूंके