Money Laundering Case: हेमंत सोरेन के बाद अब फिर बढ़ेंगी कांग्रेस MP धीरज साहू की मुश्किलें, ED ने भेजा समन, जानें वजह
Dheeraj Sahu News: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन भेजा है. ईडी हेमंत सोरेन के साथ उनके कथित संबंधों के लेकर पूछताछ कर सकती है.
Jharkhand News: ईडी ने झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू को समन भेजा है. एजेंसी हेमंत सोरेन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनका बयान दर्ज करेगी. धीरज प्रसाद के आवास पर बीते दिसंबर में आयकर की अब तक की सबसे बड़ी छापेमारी हुई थी. इस छापेमारी में उनके ओडिशा स्थित ठिकानों से 351 करोड़ से भी ज्यादा की नगद रकम बरामद की गई थी. बताया जा रहा है कि ईडी को हेमंत सोरेन से धीरज साहू के संबंधों के कुछ सबूत हाथ लगे हैं.
बीते 29 जनवरी को दिल्ली में शांतिनिकेतन स्थित हेमंत सोरेन के आवास से जो बीएमडब्ल्यू कार बरामद की गई थी, उसका संबंध धीरज साहू से होने का संदेह है. बुधवार को ईडी ने हरियाणा के गुरुग्राम के करदारपुर गांव में उस परिसर पर छापा मारा, जिसके पते पर यह हरियाणा नंबर प्लेट वाली कार रजिस्टर्ड थी. इसके अलावा एजेंसी ने कोलकाता में भी दो ठिकानों पर तलाशी ली थी.
31 जनवरी को हुई थी हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी
गौरतलब है कि हेमंत सोरेन को ईडी ने रांची में साढ़े आठ एकड़ जमीन की अवैध तरीके से खरीद-फरोख्त के मामले में बीते 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था। ईडी उन्हें फिलहाल रिमांड पर लेकर पिछले छह दिनों से पूछताछ कर रही है. इस सिलसिले में उन लोगों के ब्योरे ईडी ने जुटाए हैं, जिनसे उनका किसी भी तरह का लेनदेन रहा है.
इन मामलों में हो सकती है पूछताछ
ईडी की तरफ से गुरुवार को कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन भेजा गया है. ईडी ने 10 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि ईडी हेमंत सोरेन के साथ उनके कथित संबंधों और बीएमडब्ल्यू एसयूवी के बारे में धीरज प्रसाद साहू से पूछताछ करना चाहती है.
यह भी पढ़ें: हेमंत सोरेन के आरोपों पर राज्यपाल बोले, 'गिरफ्तारी में राजभवन की कोई भूमिका नहीं'