Jharkhand News: मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस को तगड़ा झटका देते हुए सरकार बनाने की स्थिति में पहुंच गई है. रुझानों के मुताबिक इन तीनों ही राज्यों में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. इस पर झारखंड के बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. मरांडी ने कहा है कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में प्रचंड बहुमत से सिद्ध होता है कि देश में एक ही गारंटी चलती है. मोदी की गारंटी.
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले एक तरह से ‘सेमी फाइनल’ माने जा रहे पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए हुए मतदान में रविवार यानि आज सुबह चार राज्यों- मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना हो रही है. फिलहाल मध्य प्रदेश में बीजेपी 162 सीटों पर आगे है और बहुमत के आंकड़े को पार कर चुकी है.
राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी बहुमत के पार
इसके अलावा राजस्थान में बीजेपी 114 सीटों पर आगे चल रही है. यहां भी बीजेपी बहुमत की संख्या को पार कर चुकी है. इसी तरह छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी अब तक 55 सीटों पर आगे है. इसका मतलब है कि इन तीनों ही राज्यों में बीजेपी ने जोरदार वापसी करते हुए लगभग जीत के करीब पहुंच गई है. अगर ये रुझान परिणाम में बदलते हैं तो बीजेपी के लिए लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी कामयाबी कही जाएगी.
बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सकते हैं पीएम मोदी
दूसरी तरफ विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत का जश्न मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम को दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पहुंच सकते हैं. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, चुनावी नतीजे पार्टी के पक्ष में आने पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जीत का जश्न मनाने और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जनता को भी धन्यवाद करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम 6:30 बजे के बाद पार्टी मुख्यालय पहुंच सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी मुख्यालय से पार्टी कार्यकर्ताओं, नेताओं और जनता को संबोधित भी कर सकते हैं.