26/11 Mumbai Attack की 13वीं बरसी पर बाबूलाल मरांडी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, बोले- कोटि-कोटि नमन
Jharkhand News: मुबंई में हुए आंतकी हमले को आज 13 साल हो गए हैं. झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि, 'आइए एकजुट होकर आतंकवाद के जड़ से समाप्ति के लिए संकल्पित हों.
![26/11 Mumbai Attack की 13वीं बरसी पर बाबूलाल मरांडी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, बोले- कोटि-कोटि नमन mumbai terror attack anniversary Jharkhand former cm Babulal Marandi pay his tribute to martyrs 26/11 Mumbai Attack की 13वीं बरसी पर बाबूलाल मरांडी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, बोले- कोटि-कोटि नमन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/26/9e24fef67f68263ec5651ade7c3f6d1a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
26/11 Mumbai Terror Attack: 26 नवंबर 2008 को मुबंई में हुए आंतकी हमले को आज 13 साल हो गए हैं. समुद्र के रास्ते से आए पाकिस्तान (Pakistan) के 10 जैश-ए-मोहम्मद आंतकियों ने ताज होटल में इस घटना को इंजाम दिया था. आतंकवादियों ने पूरे इलाके को बम और गोलबारी से दहला दिया था. ये इतिहास का सबसे भीषण और भयावह आतंकी हमला (Terrorist Attack) है. इस हमले में 160 लोगों की जान चली गई थी और करीब 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. मुबंई हमले की बरसी पर तमाम नेता शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
कोटि-कोटि नमन
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि, ' मुम्बई में 26/11 के आतंकवादी हमले में अपना कर्तव्य निर्वहन करते हुए प्राणों की आहुति देने वाले सुरक्षाकर्मियों व नागरिकों को कोटि-कोटि नमन व भावपूर्ण श्रद्धांजलि. आइये एकजुट होकर आतंकवाद के जड़ से समाप्ति के लिए संकल्पित हो.'
मुम्बई में 26/11 के आतंकवादी हमले में अपना कर्तव्य निर्वहन करते हुए प्राणों की आहुति देने वाले सुरक्षाकर्मियों व नागरिकों को कोटि-कोटि नमन व भावपूर्ण श्रद्धांजलि।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) November 26, 2021
आइये एकजुट होकर आतंकवाद के जड़ से समाप्ति के लिए संकल्पित हो।
#MumbaiTerrorAttacks pic.twitter.com/xsSYpqOj6j
वीर शहीदों को शत-शत नमन
इससे पहले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी ट्वीट कर कहा कि, '26/11 मुंबई आतंकी हमले के अमर वीर शहीदों को शत-शत नमन.'
26/11 मुंबई आतंकी हमले के अमर वीर शहीदों को शत-शत नमन।#MumbaiTerrorAttack
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) November 26, 2021
साहस को सलाम
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, "मुंबई 26/11 आतंकी हमलों में जान गंवाने वालों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देता हूं और उन सभी सुरक्षाकर्मियों के साहस को सलाम करता हूं, जिन्होंने कायरतापूर्ण हमलों में आतंकवादियों का डटकर सामना किया. पूरे देश को आपकी वीरता पर गर्व रहेगा. कृतज्ञ राष्ट्र सदैव आपके बलिदान का ऋणी रहेगा."
ये भी पढ़ें:
26/11 Mumbai Attack की 13वीं बरसी पर सीएम होमंत सोरेने ने दी श्रद्धांजलि, बोले- शहीदों को शत-शत नमन
Jharkhand Naxalites: नक्सलियों ने गुमला में थाने का एक हिस्सा विस्फोट से उड़ाया, पर्चे में लिखी ये बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)