Dumka Death Case: दुमका जाएगी राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम, मामले की करेगी पड़ताल
Dumka News: राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग (NCPCR) की टीम 4 सितंबर को दुमका पहुंच मामले की पड़ताल करेगी. टीम पीड़ित परिवार, पुलिस अधिकारी और डॉक्टरों से भी मुलाकात भी करेगी.
Jharkhand Dumka Death Case: झारखंड (Jharkhand) के दुमका (Dumka) में 12वीं की छात्रा को जिंदा जलाए जाने की घटना में अब राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग (NCPCR) की टीम 4 सितंबर को दुमका पहुंच मामले की पड़ताल करेगी. आयोग 4 और 5 सितंबर को दुमका में पीड़ित परिवार, पुलिस अधिकारी और डॉक्टरों से भी मुलाकात भी करेगा. वहीं, आयोग नें इस मामले में पुलिस से रिपोर्ट भी मांगी है. इधर, मामले में बाल कल्याण समिति (CWC) का दावा है कि छात्रा नाबालिग थी और उस की उम्र करीब 16 साल थी.
जिंदा जला दिया
गौरतलब है कि, 12वीं कक्षा की छात्रा अंकिता को पड़ोस में रहने वाला एक युवक परेशान कर रहा था. अंकिता ने जब युवक को ठुकरा दिया और उसके परिवार से उसकी शिकायत कर दी, उसके बाद युवक ने उस पर पेट्रोल फेंककर उसे जिंदा जला दिया. गंभीर रूप से झुलसी अंकिता ने शनिवार देर रात अंतिम सांस ली. उससे पहले उसने रांची के रिम्स में 5 दिनों तक जिंदगी के लिए संघर्ष किया. अंकिता को आग लगाने वाला आरोपी शाहरुख अब जेल में है, लेकिन लोग उसे जल्द से जल्द कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं. हत्याकांड के आरोपी शाहरुख के उसके दोस्त नईम को भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.
झारखंड के दुमका ज़िले में पेट्रोल डाल कर जला कर मार दी गयी पीड़िता के नाबालिग होने की सूचना मिली है,@NCPCR_ दुमका पहुँच कर जाँच करेगा।
— प्रियंक कानूनगो Priyank Kanoongo (@KanoongoPriyank) August 30, 2022
SIT का किया गया गठन
मामले को लेकर झारखंड सरकार ने त्वरित कार्रवाई के लिए एसआईटी का गठन किया है. लोग इस बात से भी नाराज हैं कि जब अंकिता अस्पताल में मौत से जूझ रही थी तो किसी भी सरकारी प्रतिनिधि ने उसकी और उसके परिवार वालों की सुध नहीं ली. मौत से पहले अंकिता के बयान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रही है कि उसे जलाने वाला शाहरुख जेल जा चुका है, लेकिन फिर भी उसके लोग अंकिता के परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: