Dumka Death Case: महिला आयोग ने झारखंड पुलिस से निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने को कहा, 7 दिनों में मांगी रिपोर्ट
Ranchi News: अंकिता हत्याकांड को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग रेखा शर्मा की अध्यक्ष (Rekha Sharma) ने कहा कि, ये बेहद दयनीय है, आप महिलाओं को जबरदस्ती शादी के लिए नहीं मनवा सकते हैं.
![Dumka Death Case: महिला आयोग ने झारखंड पुलिस से निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने को कहा, 7 दिनों में मांगी रिपोर्ट National Commission for Women asks jharkhand police to ensure fair investigation in dumka gild death case Dumka Death Case: महिला आयोग ने झारखंड पुलिस से निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने को कहा, 7 दिनों में मांगी रिपोर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/29/e9def298ebc86110249053b2c8af3f2e1661780032716135_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dumka Girl Death Case: राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने सोमवार को कहा कि उसने झारखंड (Jharkhand) के पुलिस प्रमुख को पत्र लिखकर दुमका (Dumka) में छात्रा को जलाने की घटना की निष्पक्ष जांच करने को कहा है. आयोग ने 7 दिनों के भीतर पुलिस से कार्रवाई रिपोर्ट देने को कहा है. इस घटना में झारखंड के दुमका में 23 अगस्त को शाहरुख नाम के एक युवक ने एकतरफा प्यार में असफल होने पर 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली 19 साल की छात्रा को जिंदा जला दिया था. घटना में 90 फीसदी झुलसी छात्रा को इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार तड़के ढाई बजे उसकी मौत हो गई.
'महिलाओं को जबरदस्ती शादी के लिए नहीं मनवा सकते'
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा (Rekha Sharma) ने कहा कि, '' ये बेहद दयनीय है, आप महिलाओं को जबरदस्ती शादी के लिए नहीं मनवा सकते हैं और इसलिए उस बच्ची को अपनी जान गंवानी पड़ी. हमने DGP से 7 दिन में रिपोर्ट मांगी है.''
ये बेहद दयनीय है, आप महिलाओं को जबरदस्ती शादी के लिए नहीं मनवा सकते हैं और इसलिए उस बच्ची को अपनी जान गंवानी पड़ी। हमने DGP से 7 दिन में रिपोर्ट मांगी है: दुमका में एक युवक द्वारा लड़की को जलाकर मारने की घटना पर रेखा शर्मा, अध्यक्ष NCW, दिल्ली pic.twitter.com/RbLX5rqcDr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 29, 2022
झारखंड के पुलिस महानिदेशक को लिखा पत्र
आयोग ने इस घटना की मीडिया में आई खबरों पर गौर किया. उसने एक बयान में कहा कि, ''आयोग सामने आए इस अपराध से दुखी है और उसने इस मामले का संज्ञान लिया है. अध्यक्ष रेखा शर्मा ने झारखंड के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर इस मामले में गौर करने और यह सुनिश्चित करने को कहा है कि समयबद्ध तरीके से निष्पक्ष जांच पूरी (आयोजित) हो.''
आरोपी को किया जा चुका है गिरफ्तार
बयान के अनुसार पत्र की एक प्रति दुमका के पुलिस अधीक्षक को भी भेजी गई है. इसमें कहा गया है कि मामले में की गई कार्रवाई से आयोग को 7 दिनों के अंदर अवगत कराया जाना चाहिए. इस मामले के आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें:
Dumka Death Case: दुमका हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी, आरोपी शाहरुख को पेट्रोल देने वाला नईम गिरफ्तार
Ankita Murder Case: जलाई गई बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए दुमका दूसरे दिन भी बंद, शहर में तनाव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)