Jharkahnd News: झारखंड के पलामू जिले में मुहर्रम के जुलूस के दौरान राष्ट्रीय ध्वज के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में 18 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारी के मुताबिक यह घटना चैनपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम को उस समय हुई, जब मुहर्रम का एक जुलूस शाहपुर, कल्याणपुर और कंकारी जैसे इलाकों से होकर गुजरा. यह क्षेत्र राजधानी रांची से करीब 175 किलोमीटर दूर स्थित है. वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसपी) ऋषभ गर्ग ने कहा कि जुलूस के दौरान गाया बजाया गया और राष्ट्रीय ध्वज लहराया गया.
वहीं ध्वज के साथ कथित छेड़छाड़ का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच की. उन्होंने कहा कि, ध्वज के रंग राष्ट्रीय ध्वज के समान ही थे, लेकिन उसमें अशोक चक्र गायब था. एसपी ऋषभ गर्ग ने आगे कहा कि, अशोक चक्र के स्थान पर उर्दू में कुछ शब्द लिखे थे और नीचे तलवार का निशान था. वहीं वीडियो देखने के बाद 13 नामजद समेत 18 लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
रांची में भी सामने आया ऐसा मामला
राजधानी रांची में भी मुहर्रम के जुलूस में राष्ट्रीय ध्वज के साथ छेड़छाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें तिरंगे के साथ छेड़छाड़ किया गया है. गौरतलब है कि वायरल वीडियो में तिरंगे पर अशोक चक्र की जगह उर्दू में कुछ लिखा गया है. हालांकि, एबीपी न्यूज इस वीडियो को पुष्टि नहीं करता है. यह वीडियो मेन रोड हनुमान मंदिर के पास का बताया जा रहा है. इसमें मुहर्रम जुलूस के दौरान राष्ट्रीय ध्वज भी लहराया जा रहा है, लेकिन उसके साथ छेड़छाड़ की गई है.
राष्ट्रध्वज के रंग तो संबंधित थे, लेकिन उजले रंग की पट्टी में होने वाले अशोक चक्र को हटा दिया गया है. इस मामले में डेली मार्केट थानेदार मधुसूदन मोदक ने बताया कि इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.