Shardiya Navratri 2022: शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri) की शुरुआत हो चुकी है. आज पहले दिन माता शैलपुत्री की पूजा की जा रही है. इस मौके पर झारखंड (Jharkhand) में भी माता के भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. राजधानी रांची (Ranchi) के तमाम दुर्गा मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. भक्त सुबह से ही मां के दर्शन के लिए मंदिरों में पहुंचे हैं. इस बीच झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, राज्यपाल रमेश बैस और बीजेपी नेताओं ने प्रदेश के लोगों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं. 


सीएम सोरेन ने दी शुभकामनाएं 
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने भी नवरात्रि के पहले दिन प्रदेश वासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी है. सीएम सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि, ''या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरुपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥ शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर माँ सभी को स्वस्थ, सुखी और समृद्ध रखे, यही कामना करता हूँ. सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.'' 






राज्यपाल रमेश बैस ने दी शुभकामनाएं
झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस (Ramesh Bais) ने भी नवरात्रि के पहले दिन प्रदेशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं. राज्यपाल ने ट्वीट कर कहा कि, ''नवरात्रि की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। माँ दुर्गा आप सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि एवं यश प्रदान करें, यही प्रार्थना है। जय माता दी!''






'मां सबका कल्याण करें'
बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने ट्वीट कर कहा कि, ''शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. माँ शैलपुत्री आप सबों का कल्याण करें.''






रघुवर दास ने दी शुभकामनाएं 
वहीं, नवरात्रि के पहले दिन राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता रघुवर दास (Raghubar Das) ने भी लोगों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ''नवरात्र के पावन अवसर पर आज जमशेदपुर के सूर्य मंदिर परिसर स्थित दुर्गा मंदिर में सपत्नीक कलश स्थापना की. जगत जननी और दुष्टों का संहार करने वाली माँ भगवती से सभी के कल्याण की कामना की. जय माता दी.''


ये भी पढ़ें: 


Jharkhand: BJP MP सुनील सोरेन का बड़ा बयान, बोले 'कांग्रेस ने भारत को तोड़ा, अब आई जोड़ने की याद' 


Dumka में डायन बताकर ग्रामीणों ने महिलाओं समेत 4 को पीटा, जबरन पिलाया मल-मूत्र, 6 गिरफ्तार