Naxal Attack: झारखंड के लातेहार में माओवादियों का आतंक, 10 वाहनों को किया आग के हवाले
Jharkhand News: झारखंड के लातेहार जिले में माओवादियों ने सड़कों और पुलों के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले 10 वाहनों को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.
Latehar News: झारखंड के लातेहार जिले में माओवादियों ने सड़कों और पुलों के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले 10 वाहनों को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के बसकारचा में माओवादियों ने शनिवार रात एक निर्माण कंपनी के खुदाई के कार्य में इस्तेमाल होने वाले वाहनों और टैंकरों समेत कुल आठ वाहनों को आग के हवाले कर दिया. पुलिस के अनुसार इन वाहनों का इस्तेमाल सड़कों के निर्माण कार्य में किया जा रहा था.
पुलिस ने बताया कि इसके कुछ देर बाद पोटमाडीह इलाके में मिक्सर मशीन समेत दो और वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया, जिनका इस्तेमाल पुल बनाने के कार्य में किया जा रहा था. पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुजूर ने कहा, "माओवादियों ने एक पर्चा जारी कर इस घटना की जिम्मेदारी ली है." बता दें कि आरोपी माओवादियों को पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान जारी है. पुलिस ने इस मामले के लेकर बताया है कि फिरौती को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद यह कदम उठाया गया है. बताया जा रहा है कि यह पुल महुआडांड़ थाना क्षेत्र के पोटमाडीह गांव के पास बूढ़ा नदी पर बनाया जा रहा है.
इस वजह से वाहनों में लगाई गई आग
फिरौती को लेकर हुए विवाद के कारण इन वाहनों में आग लगाई गई. पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि आरोपी माओवादियों को पकड़ने के लिए प़ुलिस छापे मार रही है.
ये भी पढ़ें-
Taj Mahal News: ताज का दीदार करने वालों के लिए खुशखबरी, टिकट खिड़की खुलने के समय में हुआ बदलाव