Ranchi : झारखंड पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के दो इनामी जोनल कमांडरों संजीवन और कुंदन को गिरफ्तार किया है. सरकार ने संजीवन पर दस लाख और कुंदन पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. इन दोनों की गिरफ्तारी लातेहार जिले से हुई है.
पिछले साल ऑपरेशन ऑक्टोपस के दौरान भाग गए थे नक्सल कमांडर संजीवन और कुंदन
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पिछले साल झारखंड में नक्सलियों के सबसे बड़े और अभेद्य माने जाने वाले पनाहगाह बूढ़ा पहाड़ पर पुलिस और सुरक्षा बलों की ओर से संयुक्त रूप से चलाए गए ऑपरेशन ऑक्टोपस के दौरान ये दोनों नक्सल कमांडर अपने दर्जन भर साथियों के साथ इलाके से भाग खड़े हुए थे. पुलिस को सूचना मिली थी कि ये दोनों एक बार फिर नक्सली समर्थकों को एकजुट करने के लिए लातेहार जिले के विभिन्न इलाकों में सक्रिय थे. गुप्त सूचना के आधार पर इन दोनों को गुरुवार को दबोचा गया है. हालांकि आधिकारिक तौर पर पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है.
दोनों के खिलाफ पलामू और चतरा सहित अन्य जिलों में दर्ज है दर्जनभर से ज्यादा मामले
दोनों लातेहार जिले के मटलौंग के रहने वाले हैं और इनके खिलाफ लातेहार के अलावा पलामू और चतरा सहित कुछ अन्य जिलों में नक्सली वारदात के दर्जन भर से भी ज्यादा मामले दर्ज हैं. इनसे पूछताछ में पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल हुई हैं. बीते दिनों 25 लाख के इनामी नवीन यादव के आत्मसमर्पण किए जाने के बाद से इलाके में सक्रिय कई नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं. इन दोनों की गिरफ्तारी को पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है. वहीं नक्सलियों के लिए ये एक बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें :-Jharkhand Murder: जमीन विवाद में भाई ने की भाई की हत्या, कुल्हाड़ी से काटकर उतारा मौत के घाट