Jharkhand Hazaribagh Naxalite: झारखंड (Jharkhand) के हजारीबाग (Hazaribagh) जिले में केरेदारी थाना क्षेत्र के जंगलों में चट्टान के नीचे छिपाकर रखा गया विस्फोटकों (Explosives) का जखीरा बरामद किया गया है. हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने बताया कि हाल में गिरफ्तार नक्सली (Naxalite) सुकर गंझू की सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने केरेदारी थाना क्षेत्र के जंगलों में चट्टान के नीचे छिपाकर रखे 20 डेटोनेटर, 50 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर के अलावा .303 की 74 गोलियां, 8 मिमि. राइफल की 212 गोलियां बरामद की हैं. गंझू को पुलिस ने चेन्नई (Chennai) से गिरफ्तार किया था. उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने हमलों के लिए ये गोला बारूद छिपा रखे थे लेकिन समय से इनकी बरामदगी के चलते सुरक्षा बलों पर हमले की साजिश नाकाम हो गई. 


बरामद किए गए 25 सीरीज बम 
इससे पहले झारखंड (Jharkhand) के लातेहार (Lathar) में शुक्रवार को पुलिस बल को उड़ाने की नक्सलियों (Naxalite) की साजिश नाकाम कर दी गई थी. पुलिस ने मनिका थाना क्षेत्र के बरवैया जंगल क्षेत्र से 25 सीरीज टिफिन बम बरामद किए थे. पुलिस ने सभी बमों को मौके पर ही नष्ट कर दिया था. लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया था कि उन्हें सूचना मिली थी कि पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए रास्ते में विस्फोटक बिछाया गया है. इस आधार पर सर्च अभियान चलाया गया था. 


धमाके से थर्रा गया इलाका
सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने जमीन के नीचे लगाए गए 25 सीरीज बम बरामद किए थे. प्रत्येक बम का वजन लगभग 20 से 25 किलो था. ऐसे में अगर नक्सलियों की रणनीति सफल होती तो पुलिस बल को बड़ा नुकसान हो सकता था. अमूमन जंगल में पुलिसकर्मी पैदल चलते हैं. इसलिए, नक्सलियों ने सीरीज में बम प्लांट किए थे, ताकि पैदल चलने वाले जवान भी इसकी चपेट में आ जाएं. बरामद बम को डिफ्यूज करने से पहले पुलिस ने आसपास के इलाके को अपने कब्जे में ले लिया था. बम डिफ्यूज के वक्त धमाका इतना जबरदस्त था कि पूरा इलाका थर्रा गया था. 


ये भी पढ़ें:


Electricity Problem: झारखंड में गहराया बिजली संकट, पिछले 50 दिनों ने परेशान हैं 7 जिलों के लोग 


Jharkhand Government Scheme: हेमंत सरकार शुरू कर सकती है ये बड़ी योजना, छात्रों के होगा लाभ