Prashant Bose wife Sheela Marandi Admitted in Hospital: एक करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर प्रशांत बोस (Prashant Bose) और उसकी पत्नी शीला मरांडी (Sheela Marandi) पुलिस की गिरफ्त में हैं. इस बीच प्रशांत बोस की पत्नी शीला मरांडी की तबीयत बिगड़ गई है. शीला मरांडी को इलाज के लिए उन्हें रांची के रिम्स (rims) अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रशांत बोस भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के पोलित ब्यूरो का सदस्य और उनके ईस्टर्न रीजनल ब्यूरो का सचिव है. नक्सली संगठन में उसे किशन दा उर्फ मनीष उर्फ बूढ़ा के नाम से भी जाना जाता है. 


डॉक्टरों की टीम कर रही है इलाज 
जानकारी के मुताबिक पूछताछ के दौरान शीला मरांडी ने बेचैनी और चक्कर आने की शिकायत की. इस पर उन्हें रिम्स लाया गया. रिम्स के पीआरओ डॉ डीके सिन्हा ने बताया कि शीला मरांडी का इलाज रिम्स के मेडिसिन विभाग के सीनियर डॉक्टर बिन्दे कुमार की टीम कर रही है. मरांडी को रिम्स में भर्ती कराए जाने के बाद रिम्स की सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है. 


रिपोर्ट का है इंतजार 
वहीं इलाज कर रहे चिकित्सक ने सीटी स्कैन और अन्य रूटीन जांच के लिए ब्लड सैंपल लिया है. चिकित्सक शीला की रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं. रिपोर्ट के आधार पर आगे की इलाज की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. शीला मरांडी माओवादियों की शीर्ष सेंट्रल कमेटी की सदस्य हैं. 


जंगलों और पहाड़ियों में लेता रहा है पनाह
प्रशांत बोस झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश एवं महाराष्ट्र में 200 से भी ज्यादा नक्सली वारदातों का मास्टरमाइंड माना जाता रहा है. उसकी उम्र 80 वर्ष से ज्यादा है, लेकिन नक्सली संगठन का थिंक टैंक होने के कारण उसकी संगठन में बड़ी अहमियत रही है. प्रशांत बोस मुख्य तौर पर झारखंड के जंगलों और पहाड़ियों में ही पनाह लेता रहा है. पुलिस को कभी पारसनाथ की पहाड़ियों, कभी हजारीबाग-बोकारो के झुमरा, कभी सारंडा तो कभी बूढ़ा पहाड़ पर मौजूद होने की सूचना मिलती थी, लेकिन वो इतना शातिर है कि हर बार पुलिस की घेराबंदी से बाहर निकलने में कामयाब रहा था. सारंडा के जंगलों में कोबरा बटालियन के साथ कई बार उसकी मुठभेड़ हो चुकी थी, लेकिन वो हर बार बच निकला था. प्रशांत बोस मूलरूप से पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले का रहने वाला है. उसने झारखंड के टुंडी प्रखंड की नावाटांड़ निवासी आदिवासी महिला शीला से विवाह किया था. 



ये भी पढ़ें:


MS Dhoni Fan: 1436 KM पैदल चलकर धोनी से मिलने रांची पहुंचा 'जबरा' फैन...और फिर ये हुआ


BIT Mesra: असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अभिमन्यु देव का कमाल, एक ही मैटेरियल से होगी कोरोना की जांच और इलाज