Jharkhand Lathar Naxalite Conspiracy: झारखंड (Jharkhand) के लातेहार (Lathar) में शुक्रवार को पुलिस बल को उड़ाने की नक्सलियों (Naxalite) की साजिश नाकाम कर दी गई. पुलिस ने मनिका थाना क्षेत्र के बरवैया जंगल क्षेत्र से 25 सीरीज टिफिन बम बरामद किए हैं. पुलिस ने सभी बमों को मौके पर ही नष्ट कर दिया. लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए रास्ते में विस्फोटक बिछाया गया है. इस आधार पर शुक्रवार को सर्च अभियान चलाया गया.
बरामद किए गए 25 सीरीज बम
सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने जमीन के नीचे लगाए गए 25 सीरीज बम बरामद किए. प्रत्येक बम का वजन लगभग 20 से 25 किलो था. ऐसे में अगर नक्सलियों की रणनीति सफल होती तो पुलिस बल को बड़ा नुकसान हो सकता था. अमूमन जंगल में पुलिसकर्मी पैदल चलते हैं. इसलिए, उन्होंने सीरीज में बम प्लांट किए थे, ताकि पैदल चलने वाले जवान भी इसकी चपेट में आ जाएं.
बम डिफ्यूज करते वक्त हुआ जोरदार धमाका
बरामद बम को डिफ्यूज करने से पहले पुलिस ने आसपास के इलाके को अपने कब्जे में ले लिया. बम डिफ्यूज के वक्त धमाका इतना जबरदस्त था कि पूरा इलाका थर्रा गया. सर्च ऑपरेशन में सीआरपीएफ 11 बटालियन के सहायक कमांडेंट चंद्रशेखर सिंह कुशवाहा, थाना प्रभारी शुभम कुमार सहित पुलिस एवं सीआरपीएफ के जवान शामिल थे.
पुलिस ने बरामद किया था विस्फोटक
बता दें कि, बीते 21 दिसंबर को लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने 50 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक बरामद किया था और इस मामले में 2 लोगों की गिरफ्तारी की गई थी. पुलिस के अनुसार भारी मात्रा में विस्फोटक को नक्सलियों के पास पहुंचाने की योजना थी, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने इसे बरामद कर लिया.
ये भी पढ़ें: