Jharkhand News: नक्सलियों ने झारखंड के लातेहार में बम विस्फोट से रेलवे ट्रैक उड़ाया, ठप हुआ परिचालन
अपने भारत बंद को सफल बनाने के लिए नक्सलियों ने झारखंड के लातेहर में रैलवे ट्रैक को उड़ा दिया है. मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन ठप है. अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं.
Jharkhand News: नक्सलियों ने झारखंड के लातेहार में रेलवे ट्रैक उड़ा दिया है. भारत बंद को सफल बनाने के लिए भाकपा माओवादियो ने शुक्रवार की देर रात लातेहार के डेमू-रिचुघुटा के बीच रेलवे पटरी पर बम ब्लास्ट कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया है. इस घटना के बाद डाउन रेलवे लाइन पर रेल परिचालन पूरी तरह ठप हो है.
नक्लियों का भारत बंद आज
हालांकि वारदात के बाद रेलवे के द्वारा राहत कार्य शुरू कर दिया गया है और परिचालन शुरू हो जाएगा. नक्सलियों ने 20 नवंबर को भारत बंद की घोषणा की है. झारखंड पुलिस के भाकपा माओवादी प्रशांत बोस और उनकी पत्नी को गिरफ्तार करने के बाद माओवादी बौखलाए हुए हैं. इसी बौखलाहट में उन्होंने भारत बंद का एलान किया है.
रात में देते हैं घटना को अंजाम
लातेहार जिले के रेलवे लाइन माओवादियों के सॉफ्ट टारगेट रहे हैं. जंगली इलाका रहने के कारण रात में माओवादी आसानी से घटना को अंजाम देकर जंगल की ओर फरार हो जाते हैं. इससे पहले भी जब माओवादियों का बोलबाला था तो अक्सर लातेहार जिले में पड़ने वाले इन्हीं रेलवे ट्रैक माओवादियों के निशाने पर होते थे. हालांकि पिछले कई वर्षों से लातेहार जिले में इस प्रकार की घटना नहीं घटी थी. शुक्रवार की रात एक बार फिर से रेलवे ट्रैक को निशाना बनाने की परंपरा आरंभ हुई है.
ये भी पढ़ें:
MP Weather Report: मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट