Dumka Death Case: दुमका में हुए अंकिता हत्याकांड (Ankita Murder Case) को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) सक्रिय है. आज बुधवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की 2 सदस्यीय फैक्ट-फाइंडिग कमेटी (fact-finding committee) ने दुमका हत्याकांड के पीड़ित से मुलाकात की. इस दौरान एनसीडब्ल्यू की लीगल काउंसल शालिनी सिंह (Shalini Singh) ने कहा कि इस मामले की जैसे ही हमें खबर मिली हमने स्वत: कार्रवाई की और मामले को डीजीपी (DGP) के सामने उठाया. हमारी टिप्पणियों को एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष को एक रिपोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा जो इस मामले में आगे के कदम के बारे में बताएंगे. हम अभी इस मामले को लेकर कुछ भी नहीं कह सकते हैं.


इसके साथ ही एनसीडब्ल्यू लीगल काउंसलर शालिन सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर लोग पीड़िता की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. कृपया सुनिश्चित करें कि इसे रोका जाए, महत्वपूर्ण जानकारी का दुरुपयोग न हो और एक महिला की गरिमा की रक्षा की जाए. वहीं इस जघन्य घटना को लेकर बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) ने SP से सिफारिश की है कि आरोपी शाहरुख पर POCSO के तहत मामला दर्ज हो. इसके अलावा झारखंड बाल कल्याण समिति ने इस घटना को लेकर एसपी को मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत धाराएं जोड़ने की सिफारिश की है.


 एकतरफा प्यार के चलते जिंदा जलाया


बता दें कि झारखंड के दुमका में 23 अगस्त को एकतरफा प्यार के चलते एक छात्रा अंकिता को उसके मोहल्ले के लड़के शाहरुख ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी. वह आग में काफी झुलस गई थी और उसे इलाज के लिए रांची के रिम्स में भर्ती कराया था. जहां पर छात्रा की इलाज के पांचवें दिन अस्पताल में मौत हो गई थी. इस हत्याकांड के आरोपी शाहरुख और उसके दोस्त नईम को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.


Chatra Acid Attack पीड़िता से मिले बाबूलाल मरांडी, बच्ची को इलाज के लिए भेजा गया दिल्ली AIIMS


Jharkhand: मेड को टॉर्चर करने का किया विरोध तो सीमा पात्रा ने अपने ही बेटे पर किए जुल्म, पागलखाने में करा दिया भर्ती