NEET Paper Leak Case: नीट पेपर लीक मामले की जांच अब झारखंड के रांची तक पहुंच चुकी है. नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की टीम ने रांची के रिम्स के फर्स्ट ईयर की एक छात्रा को हिरासत में लिया है. मेडिकल छात्रा को हिरासत में लेकर सीबीआई की टीम पूछताछ कर रही है. सीबीआई टीम को शक है कि परीक्षा माफियाओं ने इन लोगों से पेपर सॉल्व करवाया था. इसके बाद अभ्यर्थियों को रटने के लिए दिया था.


बताया जा रहा है कि छात्रा MBBS 2023 बैच की स्टूडेंट है. वहीं सीबीआई टीम झारखंड में अन्य स्टूडेंट्स की भी तलाश कर रही है. सूत्रों के अनुसार सीबीआई को शख है कि बिहार-झारखंड के कुल 10 मेडिकल छात्रों से पेपर सॉल्व करवाया गया था. दरअसल, नीट पेपर लीक मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम को यह जानकारी मिली थी कि रांची के रिम्स की फर्स्ट ईयर की छात्रा सॉल्वर गैंग में शामिल है.


छात्रा के सॉल्वर होने का शक
जानकारी मिलने के बाद गुरुवार की देर रात सीबीआई की टीम ने रिम्स हॉस्टल में अपनी दबिश दी. रिम्स के गर्ल्स हॉस्टल में जाकर टीम एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की छात्रा को अपने साथ ले गई. सीबीआई रांची में ही छात्रा से पूछताछ कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पटना में हुई गिरफ्तारी के बाद छात्रा का भी नाम सामने आया है.


पटना एम्स के डॉक्टर गिरफ्तार
इससे पहले सीबीआई टीम ने पटना एम्स के चार स्टूडेंट्स को गिरफ्तार किया है. तीन 2021 बैच के स्टूडेंट बताये जा रहे हैं. सीबीआई को इनपर भी शक था कि परीक्षा माफियाओं ने इन लोगों से पेपर सॉल्व करवाया था. इसके बाद अभ्यर्थियों को रटने के लिए दिया था. इससे पहले सीबीआई ने इस मामले में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के ट्रक से पेपर चुराने वाले इंजीनियर को पटना से गिरफ्तार किया था.



ये भी पढ़ें:


झारखंड में जाएगी हेमंत सोरेन सरकार की सत्ता? हिमंत बिस्वा सरमा बोले- 'विधानसभा चुनाव में हम इससे...'