New Parliament Building: दिल्ली में रविवार सुबह नए संसद भवन का पीएम मोदी (Narendra Modi) ने उद्घाटन किया, लेकिन सत्ताधारी पार्टी बीजेपी (BJP) और विरोधी दलों के नेताओं के बीच जारी सियासी घमासान अभी तक थमा नहीं है. विरोधी दलों के नेता तरह-तरह के ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं.


इस बीच झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने कांग्रेस (Congress) पर पलटवार किया है. बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि, 'जिनके कपड़े लंदन में धुलते थे, उन्होंने भारतीय संस्कृति को "सेकुलरिज्म" के खांचे में ऐसा बिठाया कि इतिहास के किताबों से ही भारत के वीर योद्धाओं, शौर्य गाथाओं और ज्ञान-दर्शन को विलुप्त कर दिया गया.'


'हमारे इतिहास से दुनिया का परिचय कराया जा रहा'


पूर्व सीएम आगे लिखते हैं कि, 'कांग्रेस पार्टी ने सदैव राष्ट्रीय प्रतीकों और स्वाभिमान से जुड़े मुद्दों पर विरोध की राजनीति की है. आज जब भूल सुधार कर देश का वास्तविक इतिहास लिखा जा रहा है, तब नेहरू के शिष्य इसे कैसे सहन करेंगे? लेकिन, वे याद रखें यह नया भारत है. प्रधानमंत्री की अगुवाई में भारतीय सांस्कृतिक विरासत को सहेजा जा रहा है और हमारे गौरवपूर्ण इतिहास गाथा से दुनिया का साक्षात्कार कराया जा रहा है. राष्ट्रवादी विचारों की पाठशाला से निकले प्रधानमंत्री के लिए भारतीय दर्शन, परंपरा, गौरवशाली इतिहास और भारत का वैभव ही उनकी धरोहर है.'






बाबूलाल मरांडी ने कहा कि, 'हमारे इतिहास में लुटेरों, आक्रांताओं, हमलावरों और आतताइयों का महिमामंडन किया गया, इन सबके पीछे नेहरू थे. उन्होंने कांग्रेस से सवाल किया कि, पाकिस्तान के निर्माण में किन किन लोगों की भूमिका थी? चीन को भारत का कितना हिस्सा सौपा गया? संयुक्त राष्ट्र संघ में चीन को स्थायी मान्यता देने के लिए कौन जिम्मेदार है?' 


राहुल गांधी ने ट्वीट कर क्या कहा?


दरअसल, महिला पहलवानों को हिरासत में लिए जाने के बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा था कि, ''राज्याभिषेक पूरा होने के बाद अहंकारी राजा सड़कों पर जनता की आवाज को कुचल रहा है.'' दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी की ओर से संसद के नए भवन का उद्घाटन किए जाने का परोक्ष रूप से हवाला देते हुए ट्वीट किया, "राज्याभिषेक पूरा हुआ- अहंकारी राजा सड़कों पर कुचल रहा जनता की आवाज." कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया, "सरकार महिला खिलाड़ियों की आवाज को निर्ममता से बूटों तले रौंद रही है."




यह भी पढ़ें: Jharkhand: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे से पहले तैयार किया गया रूट प्लान, इन रास्तों से गए तो खड़ी हो सकती है परेशानी