Jharkhand News: पूजा पंडालों के चलते धनबाद के कई थानों में नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू, यहां देखें पूरी डिटेल
Dhanbad News: धनबाद के कई इलाकों में पूजा पंडाल के चलते नई ट्रैफिक लागू कर दी गई है. यह व्यवस्था पूजा के दौरान पांच दिन तक धनबाद, झरिया और कतरास नगर में लागू रहेगी.
Jharkhand News: झारखंड के धनबाद में पूजा पंडालों में मां के दर्शन करने जा रहे लोगों के लिए यह खबर जान लेना जरूरी है. दरअसल कुछ इलाकों में नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू हो गई है. पूजा के दौरान पांच दिन तक धनबाद, झरिया और कतरास नगर में नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू कर दी गई है. ट्रैफिक विभाग की योजना के अनुसार 2 से 5 अक्तूबर तक ट्रैफिक के लिए नया रूट जारी किया गया है. शहरी क्षेत्र में दोपहर एक बजे से अगले दिन प्रात पांच बजे तक यात्री बसों का प्रवेश पूर्णत बंद रहेगा. इसके साथ कुछ मार्गों पर चार पहिया वाहनों का प्रवेश भी वर्जित होगा.
इन क्षेत्रों में किए गए हैं बदलाव
धनबाद थाना क्षेत्र और सरायढेला थाना क्षेत्र
- झारखंड मैदान पंडाल जाने के लिए स्टेशन रोड मजार होते हुए पंपू तलाब तक वन में रहेगा और धनबाद हीरापुर से वापसी का रास्ता रहेगा.
- सरायढेला थाना मोड़ से स्टील गेट की तरफ सार्वजनिक सवारी और चारपहिया वाहन वाहन का परिचालन बंद रहेगा
- गोल बिल्डिंग की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन कोलाकुसमा तक ही रहेगा.
- सरायढेला थाना मोड़ से सभी प्रकार के वाहन पीएमसीएच के बगल से कोयला नगर की तरफ निकलेंगे.
Jharkhand News: रांची में हनुमान मंदिर में तोड़फोड़, CCTV फुटेज की मदद से आरोपी गिरफ्तार
जोरापोखर थाना, बैंक मोड़ और धनसार थाना क्षेत्र
- बोकारो से धनबाद की ओर आने वाले भारी वाहनों का प्रवेश डीनोबिली स्कूल गेट के आगे नो एंट्री रहेगा
- पुटकी से सिंदरी की ओर जाने वाले भारी वाहन आबो देवी पेट्रोल पंप के बाद नो एंट्री रहेगा
- सिंदरी से पुटकी की ओर जाने वाले भारी वाहनों का गौशाला ओपी के पास नो एंट्री रहेगा
- मनईटांड़ गोल बिल्डिंग से प्रसादी सव के पूजा पंडाल तक नो एंट्री
- आरा मोड़ पुल के नीचे झारखंड मोड़ से जाने वाले रास्ते में शाम 3 बजे से सुबह 5 बजे तक गाड़ियां नहीं घुसेंगी
- धनबाद से भूली जाने वाली गाड़ी सुभाष चौक से होते हुए पुल के नीचे से वासेपुर होते हुए भूली जाएगी
- टेलीफोन एक्सचेंज मोड़ से पानी टंकी हावड़ा मोटर तक नो एंट्री रहेगी
झरिया और कतरास थाना क्षेत्र
- धनसार से कतरास मोड़ तक भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा
- केंदुआडीह से कतरास मोड़ तक भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा
- शहरी क्षेत्र में मालवाहक भारी वाहनों के प्रवेश पर 24 घंटे पाबंदी रहेगी
- भट्टमुरना से आने वाले वाहन सामुदायिक भवन होते हुए गुहीबांध बस स्टैंड, भगत सिंह चौक होते हुए धनबाद की ओर जाएगी
- भगत सिंह चौक से आने वाले वाहन सामुदायिक भवन मालकेरा, जोगता होते हुए धनबाद जाएंगे
- धनबाद से आने वाले वाहन छाताबाद होते हुए भटमुरना की ओर जाएंगे.