Jharkhand News: कोरोना के नए वेरिएंट को देखते हुए झारखंड सरकार पूरी तरह सतर्क हो गई है. नए वेरिएंट ओमिक्रोन के संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए झारखंड सरकार ने राज्य में हर स्तर पर अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है और पूरे राज्य में 20 जनवरी तक शत प्रतिशत टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
बैठक में सीएम ने क्या कहा
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बृहस्पतिवार को बताया गया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज यहां कोविड-19 के ओमिक्रोन वेरिएंट से निपटने के लिए बैठक हुई, जिसमें राज्य में 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का शत प्रतिशत टीकाकरण का कार्य 20 जनवरी 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी कोविड टीकाकरण कार्य में हर हाल में तेजी लाने का प्रयास करें. उन्होंने राज्य के हर पंचायत मुख्यालय में स्थायी टीकाकरण केन्द्र स्थापित करने का भी निर्देश दिया.
कोविड अपडेट
बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8,503 नए मामले आए, 7,678 रिकवरी हुईं और 624 लोगों की कोरोना से मौत हुई. देश में कोरोना वायरस वैक्सीन की 1,31,18,87,257 डोज लगाई जा चुकी है. कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के देश में अबतक 23 मामले आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
Omicron Variant: जयपुर में सभी 9 ओमिक्रोन पॉजिटिव मरीजों की दोनों रिपोर्ट आई नेगेटिव, जानिए पूरी खबर