Nishikant Dubey On Constitution: लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मंगलवार (2 जून) को गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस आज संविधान बचाने की बात करती है लेकिन इंदिरा गांधी ने संविधान में बदलाव किए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने संविधान बदला तो धारा 370 के लिए बदला, शेड्यूल्ड कास्ट के लिए और ओबीसी को संवैधानिक दर्जा देने के लिए बदला.


संसद में बीजेपी सांसद ने जोर देते हुए कहा कि जब भी शेड्यूल्ड कास्ट, शेड्यूल्ड ट्राइब और ओबीसी की बात होगी, हम संविधान को बदलेंगे. हमें इस पर कोई संकोच नहीं है. 


निशिकांत दुबे का संविधान को लेकर कांग्रेस पर हमला


उन्होंने ये भी कहा कहा, ''ये संविधान की बात करते हैं. आपने कहा कि राज्य में डिविजन कर दिया. आपको पता है कि क्या हुआ? 7वां संशोधन 1956 में जब जवाहर लाल नेहरु ने किया तो उन्होंने कहा राज्य को कोई अधिकार नहीं होगा अपना बाउंड्री छुने का और यही कारण है कि 7वें संशोधन के बाद 14 राज्य और 6 यूनियन टेरेटरी बन गए. आप संविधान बचाने की बात करते हैं. जब इमरजेंसी में सारे बड़े नेता जब जेल में बंद थे तो 1976 में स्वर्ण सिंह कमेटी बनाई. 42वां संशोधन किया गया.


आपने रातोंरात देश को धर्मनिरपेक्ष कर दिया- निशिकांत दुबे


उन्होंने आगे कहा, ''इस संशोधन ने हमारे धर्मपरायन देश को रातोंरात धर्मनिरपेक्ष कर दिया. आपने उसमें इंटिग्रिटी शब्द जोड़ दिया. पूरा देश ईमानदार है, इसी कारण ईमानदारी से चलता है. आपने उसमें ईमानदार शब्द जोड़ दिया. और सोशलिस्ट जोड़ दिया. संविधान की पूरी प्रस्तावना को बदल दिया. उन्होंने कहा कि जो हम कानून बनाएंगे. हमारे फोरफादर्स ने फंडामेंटल राइट्स दिए थे. उसमें आपने फंडामेंटल ड्यूटी जोड़ दिया. लोकसभा की समय सीमा जो पांच साल है उन्होंने कहा अब 6 साल होगा. खाता न बही, इंदिरा गांधी जो कहे, वो सही.  


बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी के हिंदुत्व वाले भाषण पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, ''आप शिव की बात करते हैं. अधजल गगरी छलकत जाए. अगर आपको शिव को ही दिखाना था तो मंदिर चले जाते या गुरुनानक को दिखाना था तो गुरुद्वारा चले जाते. इस पार्लियामेंट में फोटो क्यों दिखा रहे हो''.


ये भी पढ़ें:


जमानत के बाद हेमंत सोरेन का BJP पर तंज- 'मुझे बाहर आए 2 दिन ही हुए और वो...'