निशिकांत दुबे का बड़ा दावा, 'गोड्डा सीट पर आलमगीर आलम, इरफान अंसारी ने चुनाव...'
Jharkhand Lok Sabha Election: झारखंड में लोकसभा चुनाव की वोटिंग से पहले सियासी पारा हाई है. इस बीच गोड्डा से मौजूदा बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने बड़ा दावा कर दिया है.
Jharkhand Lok Sabha Election 2024: झारखंड में लोकसभा चुनावों के लिए वोटिंग से पहले गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के आलमगीर आलम, इरफान अंसारी और प्रदीप यादव ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. इतना ही नहीं, उन्होंने यहां तक कहा कि गोड्डा से कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. सोशल मीडिया पोस्ट में बीजेपी सांसद ने ये दावा किया.
निशिकांत दुबे ने एक्स पर लिखा, "जानकारी के अनुसार गोड्डा लोकसभा से कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है. आलमगीर आलम और इरफान अंसारी ने डर से,बलात्कार के आरोपी प्रदीप यादव ने सजा के डर से,अन्य उम्मीदवार ज़मानत बचाने के चक्कर में. जय शिव."
जानकारी के अनुसार गोड्डा लोकसभा से कॉंग्रेस @INCIndia के सभी उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है,आलमगीर आलम व @IrfanAnsariMLA ने डर से,बलात्कार के आरोपी प्रदीप यादव ने सजा के डर से,अन्य उम्मीदवार ज़मानत बचाने के चक्कर में । जय शिव
— Dr Nishikant Dubey(Modi Ka Parivar) (@nishikant_dubey) April 8, 2024
बता दें कि आलमगीर आलम पाकुर से, इरफान अंसारी जामताड़ा से और प्रदीप यादव पोरैयाहाट विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक हैं. कांग्रेस ने अभी तक गोड्डा सीट पर उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है. इस बीच निशिकांत दुबे के दावे ने झारखंड के सियासी माहौल में तड़का लगा दिया है.
गोड्डा सीट से बीजेपी ने एक बार फिर से निशिकांत दुबे को मैदान में उतारा है. निशिकांत यहां से लगातार तीन बार लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं. बीजेपी ने झारखंड की सभी 13 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया हुआ है.
पिछले लोकसभा चुनाव में एक सीट पर जेएमएम और एक सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. बाकी 11 सीटों में से 10 पर बीजेपी और एक पर आजसू ने जीत हासिल की थी.