Nishikant Dubey News: झारखंड से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने आदिवासियों को लेकर बड़ा दावा किया है. सांसद का कहना है कि आदिवासी लोग खतरे में हैं क्योंकि उनकी आबादी कम हो रही है. सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि वह साल 2009 से बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा उठा रहे हैं. 


निशिकांत दुबे का दावा है, "झारखंड बनने के बाद आदिवासी जनसंख्या 26 परसेंट हो गई, हमारे आदिवासियों की जमीन पर कब्जा कर लिया गया. पाकुड़ में आदिवासी लड़कों के साथ मारपीट की गई. महेशपुर में जमीन लूटने की कोशिश की गई. सवाल यह है कि हमारा आचार-विचार, रहन-सहन सब बदल रहा है. आदिवासी खतरे में है."


उन्होंने कहा, "इस आधार पर अगर मुझे सांप्रदायिक कहा जा रहा है तो मुझे स्वीकार है, लेकिन पाकुड़ जाकर पीड़ितों से मिलूंगा."




निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी पर लगाए आरोप
बीजेपी सांसद ने लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर गई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता ने बांग्लादेशी नेता और शेख हसीना की राजनीतिक विरोधी खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान से लंदन में मुलाकात की. विदेशों में जाकर राहुल गांधी भारत के खिलाफ बयानबाजी करते हैं. 


राहुल गांधी पर फेक नरेटिव चलाने का आरोप
राहुल गांधी पर 'फेक नरेटिव' चलाने का आरोप लगाते हुए निशिकांत दुबे ने कई बातें गिनाईं. उन्होंने कहा कांग्रेस नेता कहते हैं कि संविधान बदला जा रहा है, जबकि उनकी दादी (इंदिरा गांधी) या उनके परदादा (जवाहरलाल नेहरू) ने संविधान को बदला. वहीं, निशिकांत दुबे ने कहा कि राहुल गांदी अनुसूचित जाति को भड़काने का काम करते हैं और अग्निवीर के मुद्दे पर युवाओं और बेरोजगारों को भी भड़का रहे हैं. सेना का राजनीतिकरण किया जा रहा है.


बीजेपी सांसद का दावा है कि भारत की अर्थव्यवस्था को तहस-नहस करने वाली हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर भी राहुल गांधी फेक नरेटिव चला रहे हैं.


यह भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले हलचल तेज, कांग्रेस नेताओं की CM सोरेन से मुलाकात, रखीं ये 11 मांगें