Jharkhand News: झारखंड (Jharkhand) सरकार में शामिल जेएमएम,कांग्रेस और आरजेडी के विधायक गुरुवार को हैदराबाद जा सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक उसके पहले ये विधायक राजभवन जाएंगे. अभी रांची सर्किट हाउस में सभी विधायक मौजूद हैं. इसी को लेकर बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) की प्रतिक्रिया आई है. गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया कि शिबू सोरेन (Shibu Soren), बसंत सोरेन को सीएम बनना चाहते हैं. दरअसल, हेमंत सोरेन (Hemant Soren)को ईडी द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया और चंपई सोरेन को सीएम घोषित किया गया है.


उधर, निशिकांत दुबे ने गुरुवार को ट्वीट कर दावा किया, ''रांची सर्किट हाउस में हैदराबाद जाने वाले केवल 35 विधायक हैं. सरफराज अहमद विधायक नहीं है व हेमंत सोरेन जी जेल में हैं. अभी सभी विधायक राजभवन जाऐंगे,वहां से वे एयरपोर्ट गाय ,बकरी की तरह ढूंस के ले जाए जा रहे हैं. झामुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन जी के अनुपस्थिति में यह निर्णय विधायक दल के नेता का कौन लेगा? सूचना अनुसार शिबू सोरेन जी मुख्यमंत्री बसंत सोरेन जी को बनाना चाहते हैं.''




हेमंत सोरेन को कोर्ट लेकर पहुंची ईडी की टीम
इससे पहले भी निशिकांत दुबे ने यह दावा किया था कि गठबंधन के 18 विधायक बसंत सोरेन के समर्थन में हैं. हालांकि इन दावों के विपरीत हेमंत सोरेन ने गिरफ्तारी से पहले चंपई सोरेन को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया जबकि माना जा रहा था कि गठबंधन के विधायकों की बैठक में हेमंत ने अपनी पत्नी कल्पना सोरेन का नाम आगे बढ़ाया है और उसपर सहमति बन गई है. बुधवार शाम होते-होते चंपई सोरेन का नाम सामने आया और रात में उनके नाम की पुष्टि हो गई. दरअसल, कल्पना विधायक नहीं हैं और झारखंड में अभी किसी खाली सीट पर चुनाव के आसार नहीं हैं. ऐसे में कल्पना को  सीएम बनाने पर तकनीकी दिक्कत हो सकती थी. उधर, बुधवार को हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करने के बाद गुरुवार को ईडी की टीम उन्हें लेकर कोर्ट पहुंची है. यहां ईडी पूछताछ के लिए कोर्ट से रिमांड की मांग करेगी.


ये भी पढ़ें- Jharkhand Politics: हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर निशिकांत दुबे का तंज- 'ये तो होना ही था'