No Confidence Motion: 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले सरकार और विपक्ष दोनों ही तैयारियों में जुट गए हैं. दोनों गुटों की ओर से रणनीतियां बन रही हैं. ऐसे में संसद को दोनों पक्ष बड़ा मंच मान रहे हैं. विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सोनिया गांधी पर जमकर हमला बोला. निशिकांत दुबे ने कहा, 'यहां सोनिया जी बैठी हैं. उनको दो काम करना है, बेटे को सेट करना है और दामाद को भेंट करना है.'


बाबूलाल मरांडी का समर्थन


बता दें कि, निशिकांत दुबे के इस बयान को बीजेपी नेताओं को भरपूर समर्थन मिल रहा है. झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से निशिकांत दुबे का बयान ट्वीट करते हुए कहा कि, अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा के दौरान सांसद निशिकांत दुबे का यह कहना सौ फीसदी सही है कि यह अविश्वास प्रस्ताव लाने का सिर्फ एक कारण है, 'सोनिया गांधी को बेटे को सेट करना है और दामाद को भेंट करना है.'






जानें संसद में क्या-क्या हुआ?


दरअसल इस बार संसद सत्र में विपक्षी गठबंधन मणिपुर पर चर्चा की मांग करता रहा है. इसी के बीच अविश्वास प्रस्ताव लाया गया और इसी अविश्वास प्रस्ताव के बहाने कांग्रेस को बोलने का मौका मिला, जिसके जरिए उसने ये संदेश दिया कि वो उत्तर पूर्व को कितनी तवज्जो देती है. राहुल गांधी बोलते तो शायद मणिपुर के मुद्दे पर उतना असर नहीं पड़ता. गौरव असम से सांसद है उनके जरिए ये संदेश दिया गया, जिन्होंने मणिपुर को लेकर सीधे प्रधानमंत्री को घेरा. कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने मणिपुर पर पीएम की चुप्पी के तीन कारण तक गिनाए.



ये भी पढ़ें:- No Confidence Motion: अविश्वास प्रस्ताव पर निशिकांत दुबे ने पूछा- राहुल गांधी क्यों नहीं बोले? लगता है आज तैयार होकर नहीं आए