(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jharkhand: MP निशिकांत दुबे ने वायरल किया 'अश्लील' कॉल का वीडियो, अब कानूनी कार्रवाई की तैयारी में सीएम सोरेन के मंत्री
Jharkhand Politics: झारखंड के गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे और मंत्री बन्ना गुप्ता इन दिनों एकदूसरे के आमने सामने आ गए हैं. दरअसल, निशिकांत दुबे ने एक वीडियो शेयर कर मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
Jharkhand News: झारखंड (Jharkhand) के सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया (Social Media) पर साझा की है, जिसमें कांग्रेस नेता और झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) एक महिला के साथ फोन पर कथित तौर पर अश्लील बातचीत करते नजर आ रहे हैं. जबकि मंत्री बन्ना गुप्ता ने वीडियो को फर्जी करार दिया है. उनका कहना है कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है. मंत्री ने कहा कि उनके राजनीतिक विरोधियों ने उनकी छवि खराब करने के लिए इसे प्रसारित किया है.
मंत्री बन्ना गुप्ता ने एक बयान में कहा कि यह एक साजिश का हिस्सा है और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. मंत्री गुप्ता ने कहा, 'मैंने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है और पुलिस जल्द ही इसकी जांच करेगी. मैं उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा, जिन्होंने मुझे फंसाने की कोशिश की है.' बताया जा रहा है कि मंत्री बन्ना गुप्ता ने पूर्वी सिंहभूम के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को मामले की जांच करने को कहा है और साथ ही इसे बनाने वाले और वायरल करने वालों के खिलाफ जांच करने को भी कहा है.
कांग्रेस के लिए डूब मरने वाली बात- निशिकांत दुबे
उधर, निशिकांत दुबे ने अपने ट्विटर हैंडल पर 19 सेकंड की क्लिप पोस्ट की और लिखा, 'यह है कांग्रेस का चरित्र, झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी का यह तथाकथित माजरा है. महिलाओं की इज्जत से खेलना, कांग्रेस कार्यकर्ता सुशील शर्मा का अपनी पत्नी को तंदूर में जलाना, काश गांधी परिवार समझ पाता, यदि यह सही है तो कांग्रेस के लिए डूब मरने वाली बात है.' गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, 'एक निजी समाचार पोर्टल से प्राप्त वीडियो मेरे पास है.' हालांकि, वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हो सकी है. मामले पर प्रतिक्रिया जानने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और मुख्यमंत्री कार्यालय से संपर्क नहीं हो सका. बता दें कि कांग्रेस राज्य की झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा है.
य़े भी पढ़ें-